टेक & ऑटो
Samsung के मोबाइल पर तगड़ी छूट! 22 हजार में खरीदें 1 लाख वाला फोन, Flipkart ने दिया ऑफर

Samsung Galaxy S22 Plus: सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस की खरीद पर बंपर छूट मिल रही है. ऐसा शानदार ऑफर है कि जिसमें आप 1 लाख रुपये वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन को महज 22 हजार रुपये में ले पाएंगे. बता दें कि Samsung Galaxy S22 Plus प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर सपोर्ट है. इस शानदार फोन को आप फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल से सिर्फ 22 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट है.
बता दें कि वैसे तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस का प्राइज 1,01,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 46 प्रतिशत छूट के साथ 54,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की खरीद पर डायरेक्ट 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. फिर इस फोन का दाम 24,999 रुपये रह जाता है. लेकिन अगर आप फोन खरीदते समय एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत यानी 2499 रुपये की और छूट मिलेगी जिससे इसकी कीमत महज 22,500 रुपये हो जाएगी.
जान लें कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 9,167 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदेंगे तो आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी मिलेगी. इसके अलावा आपको 6 महीने की इन-बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी भी मिलेगी.
सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन में 50MP का मेन कैमरा है. वहीं, साथ में 12 MP और 10 MP के दो कैमरे भी हैं. इसके अलावा फ्रंट में 10MP का कैमरा है. स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है.
टेक & ऑटो
रूस का दावा : जासूसी के लिए अमेरिका ने हैक किए हजारों आईफोन

मॉस्को : रूस की फेडरल सिक्यूरिटी सर्विस (एफएसबी) ने गुरुवार को कहा कि उसने अमेरिकी के एक जासूसी अभियान का पर्दाफाश किया है, जिसके तहत आधुनिक सर्विलांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हजारों आईफोन हैक किए गए थे।
रूसी लोगों के आईफोन हैक होने का दावा
मॉस्को स्थित कैस्परस्काई लैब ने कहा कि इस अभियान के दौरान उसके दर्जनों कर्मचारियों के फोन भी हैक किए गए थे। सोवियत संघ के जमाने की केजीबी की उत्तराधिकारी एफएसबी ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों के एप्पल फोन हैक किए गए थे उनमें घरेलू रूसी उपभोक्ताओं के साथ-साथ रूस और पूर्व सोवियत संघ के देशों में नियुक्त विदेशी राजनयिक शामिल हैं।
एफएसबी का यह भी कहना है कि यह साजिश एप्पल और अमेरिका की नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी (एनएसए) के बीच करीबी सहयोग को दर्शाती है। हालांकि, एफएसबी ने इस बात का कोई साक्ष्य पेश नहीं किया कि एप्पल ने जासूसी अभियान में कोई सहयोग किया था या उसे इसकी कोई जानकारी थी।
एनएसए ने इस बाबत कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, एप्पल इंक ने अमेरिकी जासूसी में कोई सहयोग करने के रूस के दावे से इनकार किया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने कभी किसी सरकार के साथ काम नहीं किया है और न कभी करेगी।
क्राइम
13 साल की बच्ची ने बना दिया कंगाल, खेल-खेल में 52 लाख रुपये उड़ा डाले

अगर आप भी अपने बच्चों को फोन पकड़ा देते हैं तो सावधान! ऑनलाइन हो चुकी इस दुनिया में बच्चों पर कंट्रोल बनाए रखें, वरना वही हाल होगा जो इनका हुआ. चीन में एक लड़की ने ऑनलाइन गेम पर इतने पैसे लुटा दिए कि आप सोच भी नहीं सकते.लड़की ने एक ट्रिक अपनाकर मां का पूरा एकाउंट खाली कर दिया. जब मां ने देखा तो जिस खाते में लाखों रुपये हुआ करते थे, उसमें सिर्फ कुछ पैसे बचे थे. चीन की सोशल मीडिया में यह स्टोरी खूब वायरल हो रही है.
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य चीन के हेनान प्रांत की रहने वाली यह बच्ची लगातार फोन पर बैठी रहती थी. गेम खेलती रहती थी. मां ने कई बार टोका लेकिन नहीं माना. उसे अपने स्मार्टफोन पर पे-टू-प्ले गेम की आदत लग चुकी थी. उसमें पैसों की जरूरत थी तो फोन मां के एकाउंट से लिंक्ड था. लड़की ने उसका सहारा लिया और गेमिंग ऐप को भी एकाउंट से लिंक्ड कर दिया. उससे पैसे कटने लगे. फिर भी मां को पता नहीं चला. एक दिन टीचर ने ऐसा करते देख लिया. उन्होंने तुरंत उसकी मां को इसकी जानकारी दी.
52.71 लाख रुपये थे, अब महज 5 रुपये बचे
मां ने जब अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो माथा पीट लिया. जिस खाते में कभी 449,500 युआन यानी तकरीबन 52.71 लाख रुपये थे, उसमें अब महज 5 रुपये बचे थे. चीन की सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बैंक स्टेटमेंट दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इसमें उनकी बेटी द्वारा ऑनलाइन गेम के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक लेनदेन का विवरण है. जब उसके पिता ने पूछा कि पैसे कहां खर्च किए तो लड़की ने जो बताया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
10 दोस्तों के लिए भी इन्हीं पैसों से गेम खरीदे
लड़की ने बताया कि इनमें से 14 लाख रुपये से उसने ऑनलाइन गेम खरीदा. खुद तो खरीदा ही, उसने अपने 10 दोस्तों के लिए भी इन्हीं पैसों से गेम खरीदे ताकि वे साथ में खेल सकें. इस पर तकरीन 12 लाख खर्च किए.लड़की ने बड़ी मासूमियत से कहा, पहले तो मैनें दोस्तों को मना किया लेकिन जब उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं तो मैंने खरीद लिए.लड़की ने कहा कि उसे पैसे के बारे में ज्यादा समझ नहीं है या यह कहां से आया है और जब उसे घर पर डेबिट कार्ड मिला तो उसने उसे अपने स्मार्टफोन से लिंक कर दिया. उसे यह भी याद था कि जब वे आसपास नहीं होते थे तो पैसे की जरूरत पड़ने पर उसकी मां उसे कार्ड का पासवर्ड बताती थी.
छत्तीसगढ़
बलरामपुर : आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अब डिजिटल सिग्नेचर अनिवार्य

बलरामपुर। जिला कोषालय अधिकारी ने जानकारी दी है कि एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत वेतन एवं अन्य प्रकार के देयकों को Paper form के साथ-साथ Digital form में भी प्रधान महालेखाकार कार्यालय को प्रेषित किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त कोषालयों में उक्त प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रारंभ की जानी है, जिस हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के Digital Signature की आवश्यकता होगी। समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध किया जाता है कि Digital Signature भेजने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए।
संचालनालय कोष एवं लेखा पेंशन के अनुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को माह जून 2023 का वेतन देयक Paper form के साथ-साथ Digital form वितउ में भी इस कार्यालय में जिला कोषालय अधिकारी अनिवार्यतः प्रस्तुत करनी होगी। Digital form में देयक तैयार किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी e-payroll software में utilities>download e-voucher setup को download कर प्राप्त की जा सकेगी।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन