Bonus codes for new online crypto casino

  1. Great Rhino Megaways'ı Mobilde Oynamaktan Pc'de Oynamaktan Ne Farkı Var: If you are at all into pokies, you need to at least test this game out once to see what all the fuss is about.
  2. Mohu Si Své Výdělky Falcon God Vybrat Online - The Genie Jackpots logo is the best symbol of all that is present in the game.
  3. Získejte Bonusy Kasina 243 Hot Ways: To play from your mobile, download the exclusive Springbok Casino app, and follow the onscreen instructions to create a free username and password.

Virtual roulette wheel

¿Qué Tan Rápido Puedes Ganar En Cash Connection - Golden Book Of Ra
Casino Casino has much going for it and its hard to find fault with their service.
Wolf Gold Vs Spil Med Ekspanderende Wild-Symboler
New promotions are announced every week, so you will be able to continuously collect cash through this casino.
The two-dimensional symbols don't exactly scream and shout and the colour scheme is basic too.

Gambling licence permit Melbourne

Torneos De Tragamonedas De Casino De First Person Roulette
By the way, if you are a beginner, theres a quick summary of what you need to learn before you start playing pokies online.
Excalibur Unleashed Playing Multiple Tables
How Mini Roulette Differs From The Traditional Roulette.
Empire Fortune'da Ücretsiz Dönüşler Alabilir Misiniz

Connect with us

देश

Partner संग रोमांटिक डिनर पर गई महिला, अपने ही घुटने का हिस्सा पकाकर खिला दिया!

avatar

Published

on

Romantic Dinner With Partner: पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर पर जाना एक बहुत बड़ी बात होती है. इस दौरान लोग अपनी पसंदीदा डिशें ऑर्डर करते हैं या कुछ ऐसी चीज खाते हैं जिसे वह जीवन भर याद रखना चाहते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जहां पर एक महिला ने अपने पार्टनर के साथ ऐसा व्यवहार कर दिया कि पूरी दुनिया में वायरल हो गया. इस महिला ने अपने पार्टनर को अपने ही घुटने का एक हिस्सा पकाकर डिनर में खिला दिया.

दरअसल, यह घटना स्पेन की है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला का कुछ दिनों पहले घुटने का एक ऑपरेशन हुआ था. लंबे चले इस ऑपरेशन के बाद घुटने का एक हिस्सा निकाल कर रख दिया गया था. इस हिस्से को मेनिस्कस कहा जाता है. रिपोर्ट में जिक्र है कि इसी हिस्से को महिला ने धोखे से अपने पार्टनर को खिला दिया है. इस महिला का नाम पाउला गोनू है और वे 30 साल की हैं.

यह भी पढ़ें   Chhattisgarh : आबकारी सहायक आयुक्त ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

यह भी बताया गया है कि महिला एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. हुआ यह कि हाल ही में उनके घुटने में चोट लगी थी और उसका ऑपरेशन करवाया गया तो उसके मेनिस्कस को हटा दिया गया था. मेनिस्कस को घर ले जाने का विकल्प डॉक्टर ने दिया था. उसने मेनिस्कस को खराब होने से बचाने के लिए उसने उसे शराब में डालकर रख दिया था. करीब एक हफ्ते के बाद उन्होंने अपने पार्टनर के साथ उसे स्पेगेटी में बनाकर खा लिया.

हैरान करने वाली बात यह थी कि उस महिला ने यह सब जानबूझकर किया है. उसने खुद बताया कि वह मेनिस्कस को खाना चाहती थी क्योंकि वह उनके ही शरीर का हिस्सा है. उसने यह भी तर्क दिया कि जब लोग जानवरों की हड्डियों को खा सकते हैं तो फिर यह तो मेरे शरीर का ही हिस्सा था. फिलहाल यह घटना सामने आने के बाद लोग उस महिला को भला-बुरा कह रहे हैं.

देश

ओडिशा ट्रेन हादसे के 3 दिन बाद भी नहीं हुई 100 से ज्यादा शवों की पहचान

avatar

Published

on

Odisha Train Accident: ओडिशा में 2 जून को हुए बेहद दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना को भूल पाना आसान नहीं है. हादसे में 275 लोगों की जान चली गई थी लेकिन तीन दिन बाद भी अबतक 100 से ज्यादा शवों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, दुर्घटना में मरे लोगों में 101 शवों की पहचान अभी की जानी बाकी है. ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के डिवीजन रेलवे मैनेजर रिंकेश रॉय ने कहा कि ओडिशा के कई अस्पतालों में अभी भी लगभग 200 लोगों का इलाज चल रहा है.

900 घायलों को किया डिस्चार्ज
डिवीजन रेलवे मैनेजर रिंकेश रॉय ने बताया कि ओडिशा रेल हादसे में लगभग 1,100 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 900 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा ओडिशा के कई अस्पतालों में लगभग 200 लोगों का इलाज किया जा रहा है. हादसा ओडिशा के बालासोर में हुआ जिसमें दो एक्सप्रेस ट्रेन और 1 मालगाड़ी थी. इस दुखद घटना का पूरे भारत पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

यह भी पढ़ें   10 अगस्त राशिफल : जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन

परिजनों को सौंपे गए 55 शव
भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त विजय अमृत कुलंगे ने एएनआई को बताया कि भुवनेश्वर अस्पताल में रखे गए कुल 193 शवों में से 80 शवों की पहचान कर ली गई है. 55 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीएमसी के हेल्पलाइन नंबर पर 200 से ज्यादा कॉल आए.

ओडिशा में 2 जून को दुर्घटना तब हुई शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए. इसके बाद दूसरी ट्रैक पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल के डिब्बों से टक्कर की वजह से डिरेल हो गई. हादसे के बाद अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड जीरो से बालासोर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भी मिले.

काफी खूबसूरत हैं जेने
इस फोटो के वायरल होते ही फैंस को बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा कि ये अरशद वारसी की बेटी हैं. इस फोटो में जेने अपनी मां मारिया के साथ लहंगा पहने नडर आ आईं. तस्वीरों में मां-बेटी की बॉन्डिंग और प्यार साफ दिख रहा है. वहीं इस फोटो के वायरल होते ही जेने रातों-रात नेशनल क्रश तक बन गई हैं.

यह भी पढ़ें   दंतेवाड़ा : धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना से जन जन तक सुलभ हो रही सस्ती दवाइयां

यूजर्स कर रहे कमेंट्स
जेने जो वारसी की फोटो वायरल होते ही यूजर्स लगातार इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर की इतनी बड़ी और खूबसूरत बेटी है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- सुंदर मां और बेटी. ‘आपको बता दें, अरशद वारसी की हाल ही में ‘असुर 2’ वेब सीरीज रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज का पहला सीजन तो हिट था तो वहीं दूसरा सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये 1 जून को रिलीज हुआ है.

Continue Reading

देश

सेना और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी, 1 जवान शहीद और 2 जवान घायल

avatar

Published

on

मणिपुर के सेराउ में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने और असम राइफल्स के दो जवानों के घायल होने की खबर है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि 5-6 जून की दरम्यानी रात मणिपुर के सेराउ इलाके में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के एक समूह के बीच हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए.

भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने एक बयान में कहा कि असम राइफल्स के घायल जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस ने मणिपुर के सुगनू/सेरौ इलाकों में व्यापक अभियान चलाया। 5-6 जून की रात भर सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के समूह के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें   दंतेवाड़ा : धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना से जन जन तक सुलभ हो रही सस्ती दवाइयां

सेना बोली- इलाके में सर्च ऑपरेशन
सेना के अधिकारियों ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, पुलिस और सीएपीएफ ने शनिवार को पूरे मणिपुर के पहाड़ी और घाटी इलाकों में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि तीन मई को मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा मेइती को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में आयोजित रैली के दौरान हिंसा हुई थी. 19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय के एक निर्देश के बाद राज्य की एसटी श्रेणी में मेइती समुदाय को शामिल करने की मांग के विरोध में मार्च का आयोजन किया गया था.

Continue Reading

क्राइम

Viral Video: शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन को बाइक पर उठा ले गए दो युवक, वीडियो वायरल

avatar

Published

on

अररिया: Bihar News: इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है, गांव, गली-मोहल्ले, शहर-नगर सभी जगहों पर शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। शादियों का सीजन हो और शादी समारोह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न हो ये कैसे हो सकता है। जी हां सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। इसी कड़ी में बिहार के अररिया जिले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया था और इससे उसके घर वाले नाराज थे। घर वाले अचानक लड़की की ससुराल पहुंचते हैं और लड़की को बाइक पर टांग ले जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि लड़की को दो युवक बाइक पर टांग कर ले जा रहे हैं। लड़की बीच में है और चिल्ला रही है। इसके अलावा गांव के लोग भी वहां खड़े है और घटनाक्रम को देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें   Viral: डिलीवरी ड्रोन पर कौवे ने किया अटैक, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ

पीड़ित लड़की के ससुर ने ऑनर किलिंग के तहत बेटे और बहू की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और पुलिस कर्मी नंदकिशोर नंदन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया है। बता दें कि इसके पहले भी लड़की के घर वालों ने लड़के के पिता के साथ मारपीट की थी। लड़की के घर वालों ने लड़के के पिता को इतना मारा कि उनका एक हाथ तोड़ दिया था। पहले भी इस मामले में लड़के के पिता ने लड़की के घर वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending