टेक & ऑटो
Nothing Phone (2) की पहली तस्वीर आई सामने! जानिए इसमें क्या है खास

Nothing Phone (1) काफी पॉपुलर हुआ. इसके डिजाइन और फीचर्स के कारण इसकी काफी चर्चा हुई. पिछले साल आए Nothing Phone (1) के बाद सभी को Nothing Phone (2) का इंतजार है. सभी एक्साइटेड हैं कि फोन का डिजाइन कैसा होगा. फोन कुछ ही हफ्तों में पेश होने वाला है. नथिंग फोन (2) के साथ, कंपनी से कुछ और भी क्रांतिकारी और अन्य प्रीमियम उपकरणों से हटकर कुछ करने की उम्मीद है.
Carl Pei ने पहले ही नथिंग फोन (2) के बारे में कुछ बातों का खुलासा किया है और कुछ का खुलासा लीकस्टर्स द्वारा किया गया है. उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, डिजिटल क्रिएटर ‘4RMD’ ने नथिंग फोन (2) के रेंडर बनाए हैं, जो हमें एक झलक देता है कि फोन कैसा दिख सकता है.
डिजिटल क्रिएटर ने Nothing Phone (2) के डिजाइन का खुलासा किया है. इसमें होरिजॉन्टल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो प्रीमियम लुक दे रहा है. जबकि कुछ नेटिज़न्स नए डिज़ाइन की सराहना कर रहे हैं, कुछ का मानना है कि कंपनी ‘iPhone से Android में चली गई.’ कंपनी के मालिक Carl Pei ने पुष्टि की है कि Nothing Phone (2) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन (2) कैमरा रॉ एचडीआर और 60 एफपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग जैसी उन्नत सुविधाएं प्रदान करेगा.
पेई ने यह भी खुलासा किया है कि शुरुआती परीक्षणों से पता चलता है कि फोन (2) पर ऐप खोलने की गति फोन (1) की तुलना में दोगुनी तेज है. उन्होंने कहा कि स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 का पूरी तरह से परीक्षण किया गया है और कई अपडेट के माध्यम से लगातार अनुकूलित किया गया है.
टेक & ऑटो
Lava Agni 2 Second Sale: दूसरी सेल में टूट सकते हैं सभी रिकॉर्ड्स, मेड इन इंडिया स्मार्टफोन पहली सेल में हुआ था आउट ऑफ स्टॉक

Lava Agni 2 Second Sale: Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसके बाद 24 मई को कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पहली सेल रखी थी, आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे से शुरू हुई इस सेल के कुछ मिनटों बाद ही ये स्मार्टफोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया. ग्राहकों में इसे लेकर इतना जबरदस्त क्रेज था कि आप यकीन नहीं मानेंगे, अब फिर से कंपनी ने इसकी सेल रखी है जो 31 मई को है जो दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी, इस सेल से कंपनी को काफी उमीदें हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन बिक्री के सभी रिकार्ड्स तोड़ देगा. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
Lava Agni 2 5G की कीमत 21,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के हिस्से के रूप में, लावा सभी प्रमुख डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 2,000 रुपये की छूट दे रहा है, जिसका मतलब है कि इच्छुक खरीदार स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं.
Lava Agni 2 5G ग्लास विरिडियन कलर में उपलब्ध है.लावा अग्नि 2 5जी में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है.परफॉर्मेंस की बात करें तो Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित है. लावा अग्नि 2 में 8GB रैम है और 256GB इंटरनल स्टोरेज है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है. लावा ने 2 साल के Android OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया है.Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. कैमरा मॉड्यूल में f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर शामिल है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है.
छत्तीसगढ़
राजधानी में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर लगा बैन

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नशे के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई की हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर बैन लगा दिया है। साथ ही हीट-नॉट बर्न डिवाइसेज, वेप ई शीशा, ई- निकोटीन फ्लेवर्ड हुक्का और उनके जैसे अन्य उत्पाद को प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का विज्ञापन नहीं कर सकेगा या किसी विज्ञापन में भाग नहीं ले सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों, नागरिकों और अन्य माध्यमों से जानकारी में आया है कि भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रानिक सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थों का संग्रहण और विक्रय किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलिवरी सिस्टम उपयोगकर्ता विभिन्न रसायनों के संपर्क में आते हैं जैसे नाइट्रोलामाइन्स, बेंजीन, इथिलीन, ऑक्साइड, और एक्रीला माइड जो स्वास्थ्य प्रभावों के साथ के कैंसर और तंत्रिका तंत्र को भी क्षति पहुंचा सकते हैं। ये उत्पाद बड़े पैमाने पर, विशेष रूप से बच्चों, किशोरावस्था, गर्भवती महिलाओं और प्रजनन आयु की महिलाओं के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य जोखिम पैदा करते हैं। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, विनिर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, विक्रय, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) का प्रतिषेध कानून 2019 के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई होगी।
टेक & ऑटो
दिहाड़ी मजदूर बना 100 करोड़ का मालिक! खाते में थे ₹17, अचानक आ गए 100 करोड़ रुपये फिर….

West Bengal : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर पुलिस थाना अंतर्गत वासुदेवपुर गांव के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर नसीरुल्लाह मंडल का बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मजदूरी करके परिवार के 6 लोगों का भरण पोषण करने वाला नसीरुल्लाह रातोंरात अरबपति बन गए. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वो अरबपति बन गए और उनके अकाउंट में 100 करोड़ रुपये जमा भी हो गए. लेकिन उनको पता ही नहीं चला.
अकाउंट में 17 रुपये का मालिक अचानक 100 करोड़ रुपये का मालिक कैसे बन गया, इसकी उनके पास कोई जानकारी नहीं है. उनको तब पता चला जब जंगीपुर थाने की साइबर क्राइम ब्रांच का नोटिस मिला और 30 मई को वहां पेश होकर इस ट्रांसफर मनी के बारे में जानकारी देने को कहा गया.
पुलिस की ओर से दिहाड़ी मजदूर को भेजे गए नोटिस के बाद से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. इस मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि आखिर पुलिस ने उनको नोटिस क्यों भेजा है. बैंक मैनेजर ने नसीरुल्लाह के पूछने पर बताया कि उनका खाता ब्लॉक होने से पहले उसमें 17 रुपये थे. इसके बाद से मजदूर बेहद परेशान है. और सोच रहा है कि आखिर जो उनको नोटिस दिया गया है वो इसका क्या जवाब देंगे. खाते में 100 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने के बाद मजदूर ने बैंक जाकर इसकी जांच पड़ताल की थी. बैंक कर्मचारियों ने जांच कर बताया कि उनके खाते में तो मात्र 17 रुपये हैं. हराहिम उत्तर 24 परगना देगंगा के वासुदेवपुर का नसीरुल्लाह गरीब दिहाड़ी मजदूर है.
देगंगा पुलिस सूत्रों का कहना है कि नसीरुल्लाह मंडल देगंगा की चौरासी पंचायत के वासुदेवपुर गांव के रहने वाले हैं. वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं. वह मजदूरी करके 6 लोगों लोगों के परिवार का भरण पोषण करते हैं. गांव वालों ने बताया कि एक सरकारी बैंक में नसीरुल्लाह मंडल का खाता है. जिसे साइबर क्राइम विभाग के कहने पर पहले ही फ्रीज कर दिया गया है. नसीरुल्लाह मंडल ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कभी भी कुछ हजार रुपये से ज्यादा अपने बैंक खाते में नहीं रखे.
उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हूं. नोटिस और खातों में आए 100 करोड़ रुपये के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं. मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. जब नोटिस आया तो मैं समझ नहीं पाया. फिर एक पढ़े लिखे आदमी ने मुझे बताया कि यह थाने का नोटिस है. मुझे अपने तमाम पहचान पत्र के साथ मुर्शिदाबाद थाने जाना होगा. तभी मुझे पता चला कि कहीं से मेरे खाते में 100 करोड़ रुपये आ गये हैं.
सूत्र बताते हैं कि हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर पुलिस थाने की साइबर क्राइम थाने की ओर से उत्तर 24 परगना के देगंगा थाने के माध्यम से नसीरुल्लाह को नोटिस भेजा गया है. नोटिस आने के बाद ही यह मामला सामने आया है. नोटिस के मुताबिक, नसीरुल्लाह को 30 मई तक जरूरी दस्तावेज के साथ मुर्शिदाबाद थाने पहुंचना होगा. नोटिस जारी होने के बाद बैंक ने साइबर क्राइम के कहने पर नसीरुल्लाह के खाते को फ्रीज करा दिया है. बताया गया है कि मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाने में नसीरुल्लाह के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई है. नोटिस मिलने के बाद नसीरुल्लाह से पूछताछ शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं काम पर गया था. थाने से दो पुलिसकर्मी मेरे घर आए.
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन