व्यापार
लगातार तीसरे दिन सस्ता हो रहा सोना, फिसलते भाव के बीच चेक करें 10 ग्राम का रेट

Gold Price Today, 16 August 2023: गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट जारी है. हफ्ते के तीसरे दिन भी सोना सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX Gold Price) आज 58900 रुपये के भी नीचे फिसल गया है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, आज चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव (10 gram gold rates) हो गया है-
10 ग्राम गोल्ड का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58,862 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 70,020 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर आज गोल्ड का भाव 1935 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी का भाव 22.63 डॉलर प्रति औंस पर है. ग्लोबल मार्केट में लगातार सोने-चांदी की कीमतों में आ रही गिरावट की वजह से डॉलर में रिकवरी देखने को मिल रही है.
22 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव?
अगर 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 54,700 रुपये, मुंबई में 54,550 रुपये, कोलकाता में 54,550 रुपये, लखनऊ में 55,700 रुपये, बैंगलोर में 54,550 रुपये, जयपुर में 54,700 रुपये, पटना में 54,600 रुपये, हैदराबाद में 54,550 रुपये और भुवनेश्वर में 54,550 रुपये है.
इस तरह चेक करें सोना असली है या नकली
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्योरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
देश
Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए नया रेट

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को गिरावट हुई है। इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 160 रुपये गिरकर 60,000 रुपये हो गया है। कल ये 60,160 रुपये पर था। 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 55,000 रुपये है। चांदी की कीमत में 500 रुपये गिरकर 74,700 रुपये प्रति किलो हो गई है।
.jpg?w=740&ssl=1)
बडे़ महानगरों में क्या है सोने का रेट
- दिल्ली: 24 कैरेट 60,200 रुपये; 22 कैरेट 55,150 रुपये
- चेन्नई: 24 कैरेट 60,330 रुपये; 22 कैरेट 55,300 रुपये
- कोलकाता: 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये
- मुंबई: 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सोने का भाव 0.10 प्रतिशत गिरकर 1950.80 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर 0.20 प्रतिशत गिरकर 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। सोने-चांदी की कीमत फिलहाल एक सीमित दायरे में बनी हुई है। आने वाले समय में होने वाली अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक सोने की कीमत की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
वायदा में सोने-चांदी की कीमत
वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। 24 कैरेट के सोना का भाव एमसीएक्स पर 15 रुपये गिरकर 59,228 रुपये हो गया है। सोने में गिरावट मांग कम होने के कारण हुई है। सोने में आज 12028 लॉट्स का कारोबार हुआ है।
.jpg?w=740&ssl=1)
चांदी के भाव में एमसीएक्स पर 165 रुपये की गिरावट देखी गई है और इसका भाल 73,280 रुपये प्रति किलो हो गया है। आज चांदी में 14,078 लॉट्स का कारोबार हुआ है।
व्यापार
Gold Price Update: लगातार चौथे दिन लुढ़का सोना, खरीदने से पहले चेक कर ले नए रेट्स

Gold Price Update : अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लगातार चार कारोबारी दिन सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई हो। हालांकि चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहा हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) 75 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58396 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शनिवार को सोना (Gold Price) 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरकर 58471 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को भी सोने के उलट चांदी की कीमत में तेजी देखी गई। सोमवार को चांदी 388 रुपये महंगी होकर 70835 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई।
इससे पहले शुक्रवार को भी चांदी 184 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 70447 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी। देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58396 रुपये, 23 कैरेट 58163 रुपये, 22 कैरेट वाला 53490 रुपये, 18 कैरेट वाला 43797 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 34161 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
देश
RBI ने Loan EMI को लेकर जारी किया नया अपडेट

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बैंकों और अन्य ऋणदाताओं से व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को ब्याज दरों के रीसेट के समय एक निश्चित दर पर स्विच करने का विकल्प प्रदान करने के लिए कहा है। एक निश्चित ब्याज दर व्यवस्था में, लोन पर ब्याज दर पूरे कार्यकाल के दौरान समान रहती है, इस प्रकार ईएमआई समान रहती है। हालांकि, फ्लोटिंग ब्याज दर प्रणाली के तहत पूरे टेन्योर के दौरान आरबीआई के रेपो रेट संशोधन के आधार पर लोन पर ब्याज दरें बदलती रहती हैं, जिससे ईएमआई में बदलाव होता है। क्या है पूरी खबर, आइए जान लेते हैं।
RBI ने उचित पॉलिसी फ्रेमवर्क तैयार करने को कहा
RBI द्वारा दी गई एक अधिसूचना में, ईएमआई-आधारित फ्लोटिंग रेट पर्सनल लोन के संबंध में कहा गया है कि बढ़ती ब्याज दरों के मद्देनजर, उचित संचार और/या सहमति के बिना लोन अवधि बढ़ाने और/या ईएमआई राशि में वृद्धि से संबंधित कई उपभोक्ता शिकायतें हैं। इन चिंताओं को दूर करने के लिए, आरबीआई ने अपने द्वारा विनियमित संस्थाओं से एक उचित नीति ढांचा (Policy Framework) तैयार करने को कहा है।
उधारकर्ताओं को तुरंत मिलेगी सूचना
RBI ने कहा कि मंजूरी के समय, आरईएस उधारकर्ताओं को लोन पर बेंचमार्क ब्याज दर में बदलाव के संभावित प्रभाव के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित करेगा, जिससे ईएमआई और/या अवधि या दोनों में बदलाव होगा। इसके बाद, उपरोक्त के कारण ईएमआई/अवधि या दोनों में किसी भी वृद्धि के बारे में उधारकर्ता को उचित चैनलों के माध्यम से तुरंत सूचित किया जाएगा।इसमें आगे कहा गया है कि ब्याज दरों के रीसेट के समय, विनियमित संस्थाओं (आरई) को उधारकर्ताओं को उनकी बोर्ड-अनुमोदित नीति के अनुसार एक निश्चित दर पर स्विच करने का विकल्प प्रदान करना चाहिए।
आरबीआई ने दिए ये निर्देष
आरबीआई ने कहा कि पॉलिसी में यह निर्दिष्ट होना चाहिए कि उधारकर्ता को लोन की अवधि के दौरान कितनी बार स्विच करने की अनुमति दी जाएगी। उधारकर्ताओं को ईएमआई में वृद्धि या अवधि बढ़ाने या दोनों विकल्पों के संयोजन का विकल्प चुनने का विकल्प भी दिया जाना चाहिए। उन्हें ऋण की अवधि के दौरान किसी भी समय, आंशिक या पूर्ण रूप से पूर्व भुगतान करने का विकल्प भी दिया जाना चाहिए।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन