कैरियर
Breaking: छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर आया बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला आया हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को 58 प्रतिशत पर रोक कर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के फैसले को बदल दिया है। यानि,फिलहाल 58 प्रतिशत के अनुसार से ही भर्तियां की जाएगी। अब सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार दो साल से रुके भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर सकती है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 58 प्रतिशत आरक्षण का स्वागत किया। उन्होंने कहा,58 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का हम सब स्वागत करते हैं। पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरूद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा।राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा।
कैरियर
अजब गजब : ऑफिस में टाइमपास करने की मोटी सैलरी लेती है ये लड़की, राज खुला तो सब रह गए हैरान

लड़की ने सोशल मीडिया पर खुद ही लोगों को बताया है कि वो एक ऐसी नौकरी करती है, जिसमें उसे काम कुछ भी नहीं करना होता है लेकिन सैलरी अच्छी-खासी मिलती है. जिसने भी उसका वायरल वीडियो देखा, वो इस नौकरी को पाने के लिए मचल उठा. तो चलिए आपको बताते हैं कि भला ऐसा क्या करती है लड़की.
हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट @itsdaniirosee से एक स्टोरी डालकर डैनी नाम की लड़की सुर्खियों में आ गई. लड़की का कहना है कि वो ऐसी नौकरी कर रही है, जिसमें उसके पास करने के लिए कुछ खास काम नहीं होता है. वो सिर्फ सज-धजकर ऑफिस के चक्कर काटती रहती है और पूरा दिन आराम करती है. डैनी अमेरिका की एक कंपनी में बतौर ऑफिस मैनेजर काम करती है. वो कामचोरी भी नहीं करती है, फिर भी उसके पास न के बराबर काम होता है.
अब तक 16 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज
बतौर ऑफिस मैनेजर उसके पास काम सिर्फ इतना ही है कि वो पूरे दफ्तर में घूम-घूमकर देखे कि सब कुछ ठीक है या नहीं. दिन भर में कुछ मीटिंग्स तय करनी होती हैं और पेपर फाइलिंग करने के लिए वो फ्री बैठी रहती है. उसके पास टिकटॉक वीडियो बनाने का भी वक्त होता है. वीडियो के जरिये ही उसने लोगों को अपनी आराम की नौकरी के बारे में बताया है, जिसे अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. उसने लिखा है – मैं आलसी लड़कियों की ऑफिस जॉब के लिए ही पैदा हुई हूं. मुझे काम के बीच बहुत सारे ब्रेक लेने के लिए अच्छी-खासी सैलरी मिलती है. लड़की की पोस्ट देखने के बाद बहुत से लोगों ने उससे पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें ऐसी नौकरी कैसे मिल पाती है. इस पर डैनी ने बताया कि मैनेजमेंट पोजीशन के लिए नौकरी देखनी चाहिए.
ऑफिस में बैठे-बैठे सोशल मीडिया भी चला रही
खासतौर पर रियल एस्टेट और टेक कंपनियों को ऑफिस मैनेजर चाहिए होते हैं. पहले शुरुआत असिस्टेंट के तौर पर की जा सकती है. डैनी ने अपने फॉलोअर्स को इसके लिए रिज्यूमे बनाने में मदद का भी भरोसा दिया. वैसे लड़की की नौकरी है तो बिल्कुल टॉप क्लास, जिसमें वो ऑफिस में बैठे-बैठे सोशल मीडिया भी चला रही है और आराम भी कर रही है.
कैरियर
BSSC CGL Mains 2023: 2 हजार से ज्यादा पद के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस लिंक से करें अप्लाई

BSSC CGL 2023 Mains Registration Begins: बिहार सीजीएल मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के योग्य हों, वे बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bssc.bihar.gov.in. इस वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में 27 जून तक आवेदन किया जा सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2248 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
नोट करें जरूरी तारीखें
बीएसएससी सीजीएल मेन्स के लिए आवेदन कल यानी 6 जून से शुरू हुए हैं. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जून है लेकिन फीस भरने की लास्ट डेट 26 जून 2023 है. तारीखों का विशेष ध्यान रखें.
शुल्क क्या है
आवेदन करने के लिए जनरल, बीसी, ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 675 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीएच साथ ही महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 180 रुपये देने होंगे. पेमेंट ऑनलाइन ही करना है. इसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है. बीएसएससी तीसरे ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के माध्यम से कुल 2248 पद पर भर्ती होगी.
एज लिमिट क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसा होगा पेपर पैटर्न
अगर पेपर पैटर्न की बात करें तो इसके दो भाग होंगे. पहला भाग लैंग्वेज पेपर का होगा जिसमें 400 अंक के 100 प्रश्न आएंगे. वहीं पेपर टू के लिए एलिजिबल होने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट पेपर वन पास कर ले. पेपर टू में तीन सेक्शन होंगे. हर सेक्शन की ड्यूरेशन दो घंटे पंद्रह मिनट की होगी. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
कैरियर
उत्तर बस्तर कांकेर : रीपा में युवाओं को रोजगार के अवसर

रायपुर। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शासन की मंशानुसार जिले के 14 गौठानों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत महिलाओं, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है। रीपा अन्तर्गत विभिन्न उद्यम स्थापित किये जा रहे है, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। स्वयं का व्यवसाय शुरू करने अथवा लद्यु उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं उद्यमियों को रीपा में आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिससे वे सरलता से अपना व्यवसाय शुरू कर सके। इसके अतिरिक्त व्यवसाय करने के लिए इच्छुक ग्रामीणों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, वित्तीय सहायता एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
रीपा में निःशुल्क वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हे। जिसमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं एवं युवतियों के साथ ही उद्यमी महत्वपूर्ण जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ले सकेगें।जिले के इच्छुक युवक, युवती यदि रीपा में लघु उद्योग प्रारंभ करना चाहते है तो वे संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन