Uncategorized
Bilaspur: देर रात घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भा.पु.से. द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है।
दिनांक 26/05/ 2023 की 3:00 से 4:00 सुबह के मध्य प्रार्थी गिरीश पांडे निवासी निराल नगर के घर में आरोपी ओम सोनी एवं उसके अन्य साथी निवासी तेलीपारा के द्वारा अश्लील गाली गौलोच कर घर अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का ईट पत्थर से मारपीट किये हैं तथा खिड़की, दरवाजे को पत्थर फेंकर तोड़ फोड़ किये हैं ।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना में शामिल तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी, आला जरप भी जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
Uncategorized
Vastu Tips: घर की इस दिशा में बना बाथरूम होता है अशुभ, छा जाती हैं कंगाली

वास्तु में घर के हर एक भाग को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। घर में बाथरूम में यदि किसी प्रकार का दोष हो तो भी इसका प्रभाव घर के सभी सदस्यों पर पड़ता है। बाथरूम से जुड़ी हुई कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। अन्यथा यह आपके घर में वास्तुदोष है। अगर कोई चीज वास्तु के अनुसार सही ना हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जिसके कारण घर के सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बाथरूम में वास्तु का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। बाथरूम से जुड़ी इन खास नियमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
बाथरूम की दिशा
वास्तुशास्त्र के अनुसार बाथरूम कभी भी दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए। इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। अक्सर घर में कोई न कोई बीमार होता रहता है।
अग्नि की दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा अग्नि की दिशा मानी जाती है। इसलिए इस दिशा में पानी की बाल्टी, शाॅवर या नल नहीं होना चाहिए। नल या शाॅवर को उत्तर दिशा में लगवा सकते हैं। ये जल की दिशा मानी जाती है।
हल्का रंग करवाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में हमेशा हल्के रंग जैसे हल्का पीला, हल्का हरा आदि उपयोग करना चाहिए। वहीं सफेद रंग भी बाथरूम के लिए अच्छा माना जाता है।
इस कलर बाल्टी रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में ब्लू कलर की बाल्टी और मग रखना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में बरकत होती है। वहीं काले और लाल रंग की बाल्टी का बाथरूम में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
न लगाएं शीशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में शीशा लगाने की भी मनाही होती है। कहा जाता है कि शीशा एनर्जी रिफ्लेक्ट करता है। बाथरूम में सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी होती है। इसलिए यहां शीशा लगाने से बचना चाहिए।
मेन गेट के सामने न हो
वास्तु के अनुसार किचन के सामने या मेन गेट के सामने कभी भी बाथरूम नहीं बनवाना चाहिए। इससे घर में वास्तु दोष होते हैं। साथ ही बाथरूम की टॉयलेट सीट हमेशा पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।
Uncategorized
Today’s Special Recipe : घर पर बनाएं साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए, जानिए Cheese Dosa बनाने की आसान विधि

Today’s Recipe : क्या आपके मन में भी रोज रात को यह सवाल आता है कि अगले दिन सुबह नाश्ते में क्या बनाया जाए जो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी? तो चलिए आज आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बच्चों के लिए और बड़ों के लिए भी यह Cheese Dosa बना सकते हैं. जी हां, साधारण से प्लेन डोसे में इटैलियन ट्विस्ट देकर आप ये डिलीशियस रेसिपी बना सकते हैं, तो नोट कर लीजिए चीज डोसा के लिए सामग्री और इसकी विधि.
सामग्री डोसा बैटर
- डेढ़ कपप्याज-1
- बड़ाटमाटर-1
- बड़ापिज्जा सॉस
- 2 बड़ा चम्मचकाली
- मिर्च-¼
- चम्मचकसा हुआ चीज (प्रोसेस्ड चीज या मोजरेला )
- ½ कपबेसिल के पत्ते/2 से 3सूखा अजवाइन या
- ओरिगानो-1 से 2 चम्मचमक्खन -आवश्यकतानुसार
विधि
- Cheese Dosa बनाने के लिए सबसे पहले 1 बड़ा प्याज और 1 बड़ा टमाटर बारीक काट लें.
- चीज को भी कद्दूकस करके अलग रख लें.अब डोसा बैटर लें और चम्मच से कुछ देर चलाएं.
- अगर बैटर फ्रिज में है, तो इसे कमरे के तापमान पर आने दें.एक नॉन स्टिक तवा गरम करें और इसे तेल से चिकना कर लें.
- Cheese Dosa बनाने के लिए डोसा बैटर फैलाएं.आंच धीमी रखें और डोसा को एक तरफ से पकाएं. फिर इसपर पिज्जा सॉस, कुछ कटे हुए टमाटर और प्याज डालें.
- अब पिज्जा सीजनिंग या मिक्स्ड हर्ब्स डालें. ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज डालें और डोसे को धीमी आंच पर ही पकाते रहें.जब चीज पिघलने लगे, तो किनारों पर थोड़ा मक्खन फैलाएं. आप मक्खन की जगह तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसे तब तक पकाएं जब तक कि बेस अच्छी तरह से सुनहरा होकर क्रिस्पी न हो जाए.फिर चीज डोसे को उठाकर एक तरफ का हिस्सा फोल्ड कर लें,
- दूसरे भाग को ओवरलैप करें. बटर Cheese Dosa को नारियल की चटनी या सांभर के साथ गरमा गरम परोसें
Uncategorized
गर्मी में Curly Hair का रखना पड़ता है ज्यादा ध्यान, नहीं तो बाल हो जाते है कमजोर और नाजुक… अपनाएं ये टिप्स

बाल हमारी पर्सनलिटी में निखार लाने का काम करते हैं, इसलिए मेकअप के दौरान हेयर स्टाइल का चुनाव ऐसा किया जाता हैं, जो आपकी पर्सनलिटी और आपके चेहरे को पूरी तरह सूट करे. कई महिलाओं को स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं तो कईयों को घुंघराले. आज हम बात करने जा रहे हैं Curly Hair की जिन्हें गर्मियों के दिनों में खास देखभाल की जरूरत पड़ती हैं. Curly Hair वालों को अक्सर बालों के कमजोर और नाजुक होने की समस्या का सामना करना पड़ता है.
यही नहीं, अच्छी देखभाल न मिलने की वजह से घुंघराले बाल फ्रीजी हो जाते हैं, इनका मॉइस्चर उड़ जाता है, जिससे बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घुंघराले बालों का अच्छे से ख्याल रख पाएंगे.
Curly Hair को वॉश करने के बाद उन्हें सुखाने के लिए पतले टॉवल का इस्तेमाल करें. मोटा टॉवल बालों को रूखा और कमजोर बना देता है जिससे बाल जल्दी टूटने लगते हैं. गर्मी में घुंघराले बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए मुलायम तौलिए का प्रयोग करें. मोटे तौलिये घुंघराले बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसके प्राकृतिक कर्ल पैटर्न को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. खुरदुरे और मोटे तौलिए से बालों को सुखाने से बालों के टूटने का डर ज्यादा रहता है.
Curly Hair को ब्रश करने की गलती बिल्कुल भी न करें. शैंपू करने से पहले अपने कर्ली बालों पर चौड़ी कंघी का इस्तेमाल करें. अपने बालों को धोने के बाद, अपनी उंगलियों को अपने बालों में चलाएं. दरअसल गीले बालों को ब्रश करने से टूटने और डैमेज होने की संभावना अधिक होती है साटन के तकिए पर सोने से आपको बेहतर नींद आएगी. यहां तक कि आप खुद को किसी राजकुमार और राजकुमारी से कम नहीं समझेंगे. साटन के तकिए का यह फायदा है कि आपके घुंघराले बाल बिल्कुल भी उलझेंगे नहीं. यहां तक कि आपके बालों में गांठे भी नहीं पड़ेगी.
हेयर सीरम बालों के सुपरहीरो की तरह होता है, जो इन्हें उलझने से बचाता है. यह आपके बालों को पोषण देने के साथ इन्हें स्मूद भी बनाता है, जिससे बाल शाइन करते हैं और फ्रीज फ्री रहते हैं. जड़ों तक पहुंचे बिना अपने नम या सूखे बालों पर समान रूप से सीरम लगाना चाहिए. अगले वॉश तक आपके घुंघराले बालों में जबरदस्त शाइन दिखाई देगी.
बालों की सफाई उनकी देखभाल का पहला कदम है. शैम्पू बालों को साफ करने के साथ-साथ ड्राई भी करता है, क्योंकि यह बालों से तेल को खींचता है. बाकी बालों के लिए यह ठीक है, लेकिन Curly Hair के लिए नहीं क्योंकि आपके बाल पहले से ही ड्राई हैं. ऐसा शैम्पू चुनें जिसमें सल्फेट और पैराबीन बिल्कुल न हों. इसका सही तरीका यह है कि आप खास आपके हेयर टाइप के लिए बने शैम्पू इस्तेमाल करें. सामान्य शैम्पू में भी ऐसे शैम्पू चुनें जो केमिकल फ्री हों और जिसमें खुशबू एड न की गई हो.
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन