कोरबा
बालको के अनुसार कोरबा में नही शिक्षित बेरोजगार, इसलिए दुर्ग से कर रहा भर्ती, साइंस कॉलेज दुर्ग से कितना पैसा मिला बालको सीईओ और मालिक अनिल अग्रवाल जनता को बताएं: बद्री अग्रवाल

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मरवाही विधानसभा के प्रभारी बद्री अग्रवाल ने बालको के ऊपर हमला बोला है | भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने बालको के मालिक अनिल अग्रवाल और बालको सीईओ राजेश कुमार से पूछा है कि साइंस कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें कितना पैसे देकर प्लसमेन्ट लगवाया है, क्योंकि कैम्प में दुर्ग के जिले के अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आने नहीं दिया गया है, जो कि साफ साफ बालको के मालिक और सीईओ की हटधर्मिता को दर्शाती है |
भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने कहा कि वेदांता बालको के अनुसार कोरबा में शिक्षित बेरोजगार नही है जिसके कारण अब बालको दुर्ग से भर्ती कर रही है, प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय पीजी कॉलेज दुर्ग में बालको द्वारा 18/05/2023 को सुबह 10:30 बजे से एम.एस.सी. (भौतिकी एवं रसायन) 2020, 2021, 2022, 2023 के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट के लिये इंटरव्यू किया गया है जबकि कोरबा शहर सहित जिले में कमला नेहरू महाविद्यालय, शासकीय पीजी महाविद्यालय, मिनिमाता कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय कटघोरा, शासकीय महाविद्यालय भैसमा सहित अनेक स्थानों पर एमएससी की पढ़ाई होती है, उसके बाद भी दुर्ग में वेदांता बालको द्वारा प्लेसमेंट कैम्प लगाना समझ से परे है |

भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने बालको को चेतावनी देते हुए कहा है कि सुधार जाओ वरना कोरबा की जनता को सुधारना आता है, राखड कोरबा की जनता खा रही और जब रोजगार देने की बात आती है तो बालको दूसरे शहरों की ओर पलायन करता है जो कि कतई बर्दाश्त करने योग्य नही है, बालको द्वारा कोरबा के युवाओं के साथ छल किया जा रहा है, बालको शीघ्र दुर्ग के प्लेसमेंट को स्थगित कर स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी दें अन्यथा बालको के खिलाफ बेरोजगार युवा आर्थिक नाकेबंदी हेतु बाधित होंगे |
कोरबा
CG Crime: जंगल में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. रंगोली जंगल में एक नर कंकाल मिला है. नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला पाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगोली जंगल में नर कंकाल मिला है. ग्रामीणों से नर कंकाल को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड को बुलाया है. वहीं घटनास्थल से कपड़े और चप्पल भी मिले हैं.आशंका जताई जा रही है कि ये नर कंकाल क्षेत्र के ही 15 दिनों से लापता प्रकाश सिंह कंवर का हो सकता है. यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.
शिनाख्त के लिए कराया जा सकता है डीएनए टेस्ट
थाना प्रभारी ने बताया कि कई तरह की आशंकाओं के बीच पुष्टि के लिए चिकित्सकों की सलाह और परीक्षण के साथ ही डीएनए टेस्ट कराए जाने की जरूरत पड़ सकती है. मामले की विवेचना कर रहे एएसआई डीआर ठाकुर ने बताया कि जिस जगह पर कंकाल मिला है, वह जंगल के भीतर का पगडंडी मार्ग है. जहां से दोपहिया वाहनों की आवाजाही होती रहती है. पाली की शराब भट्टी से लगा हुआ यह इलाका है. भट्टी के बाद नेशनल हाइवे पार कर इस जंगल से लोग आना-जाना करते हैं. घटनास्थल के आसपास कई जगह पर डिस्पोजल गिलास और शराब पीने के प्रमाण मिले है. जिससे संभावना है कि मृतक भी शराब पीने के लिए यहां पहुंचा रहा होगा और कोई घटना हुई होगी. परिजनों ने लापता प्रकाश के आदतन शराबी होने की जानकारी पुलिस को दी है. बहरहाल, पुलिस जांच में जुटी है.
कोरबा
कुपोषण देश की प्रगति में बाधक : पंडित संजय दुबे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना c.m. दुबे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पोषण आहार जागरूकता रैली l सरकार द्वारा गत वर्षो की भांति सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और उसके तहत विविध प्रकार के कार्यक्रम शहर और गांव गांव में चलाया जा रहा है इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका अहम रही है इसी तारतम्य में c.m. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने महाविद्यालय परिसर के अलावा अपने गोद ग्राम नेवसा में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गोद ग्राम नेवसा एक दिवसीय पोषण आहार जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l
इस रैली को महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर पंडित संजय दुबे ने बताया कि हमारे देश की प्रगति में कुपोषण सबसे बड़ा बाधक है क्योंकि कुपोषित होने से व्यक्ति की कार्य क्षमता घट जाती है ,और उससे कई तरह की बीमारियां हो जाती है लाखों लोगों को कुपोषण के कारण अकाल मौत हो जाती है इससे बड़ी आर्थिक क्षति होती है इसीलिए इस समस्या के समाधान के लिए पोषण आहार जागरूकता रैली जरूरी है इसी लिए हमारे महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया इस रैली में 100 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया इस अवसर पर डॉ पी एल चंद्राकर एवं डॉ के के शुक्ला कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें सहायक कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरें एवं नारायण रात्रे, अनिल जयसवाल, सूर्यांश पांडे, चंद्र प्रकाश , सत्येंद्र वाडेकर, विष्णु ,कन्हैया देवांगन, राजू प्रजापति, कमल पटेल, दीपक साहू, अश्विन लकड़ा,विपिन तिग्गा, लोकेश ओगरे ,विभूति, स्नेहा धीवर,आकांक्षा, आदि सक्रीय रूप से भाग लिए इस रैली में नेवसा ग्राम में फल-फूल पुष्टाहार दलिया का वितरण किया।
कोरबा
रायपुर-जगदलपुर मुख्य मार्ग पर गिरा चट्टान, आवाजाही बन्द

कांकेर। कांकेर में तेज बारिश से चारामा घाट में भू स्खलन हो गया है। जिसके चलते एनएच 30 पर आवाजाही बन्द कर दिया गया है। भू-स्खलन से बड़े-बड़े चट्टान सड़क पर आ गिरे है। यहां देर रात से मुसलाधार बारिश हो रही है। भू-स्खलन से कई वाहन फंसे हुए है। इसके साथ ही रायपुर-जगदलपुर के मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसके चलते लोग बीच में ही फंसे हुए है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है।
-
देश3 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम3 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़3 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन3 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन