छत्तीसगढ़
राज्य में आज से अस्तित्व में आ जाएंगे 13 और नए अनुविभाग और 18 नई तहसीलें

रायपुर| 20 अगस्त से राज्य में 13 अनुविभाग और 18 तहसीलें अस्तित्व में आ जाएंगी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो जाएगा. नवगठित अनुविभागों एवं तहसीलों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस‘ के अवसर पर वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इन नवीन तहसीलों एवं अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो जाएंगी|
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बीते पौने पांच सालों में शासन-प्रशासन को आम जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और कसावट लाने के उद्देश्य से राज्य में नए जिले, अनुविभागों एवं तहसीलों को बनाए जाने की घोषणा की जाती रही है. वर्ष 2018 में राज्य में जिलों की संख्या 27 थी. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सक्ती, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों का गठन होने के बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा अभी हाल ही में राज्य में 13 नवीन अनुविभाग एवं 18 नवीन तहसीलों के गठन की घोषणा की गई थी, जिनका विधिवत शुभारंभ 20 अगस्त को होगा. नवीन अनुविभागों एवं तहसीलों की स्थापना से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी. शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी
नवगठित 13 अनुविभाग
वर्ष 2023 में 13 नवीन अनुविभाग जिला बस्तर अंतर्गत अनुविभाग बकावण्ड, जिला सुकमा अंतर्गत अनुविभाग छिंदगढ़, जिला सूरजपुर अंतर्गत अनुविभाग रामानुजनगर, जिला बालोद अंतर्गत अनुविभाग डौंडी, जिला जशपुर अंतर्गत अनुविभाग फरसाबहार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत अनुविभाग पलारी, जिला गरियाबंद अंतर्गत अनुविभाग छुरा, जिला बीजापुर अंतर्गत अनुविभाग उसूर (आवापल्ली), जिला महसमुंद अंतर्गत अनुविभाग बसना, जिला सरगुजा अंतर्गत अनुविभाग लुण्ड्रा (धौरपुर) एवं अनुविभाग उदयपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत अनुविभाग केल्हारी तथा जिला बलरामपुर-रामानुजनगर अंतर्गत अनुविभाग शंकरगढ़ का गठन किया गया है.
नवगठित 18 तहसील
वर्ष 2023 में 18 नवीन तहसील जिला रायगढ़ अंतर्गत तहसील कापू, जिला सूरजपुर अंतर्गत तहसील भटगांव, जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील कुकदुर, जिला बस्तर अंतर्गत तहसील करपावण्ड जिला सुकमा अंतर्गत तहसील दोरनापाल एवं तहसील जगरगुण्डा, जिला राजनांदगांव अंतर्गत तहसील घुमका और तहसील कुमरदा, जिला बिलासपुर अंतर्गत तहसील पचपेड़ी, जिला जशपुर अंतर्गत तहसील बागबहार, जिला कांकेर अंतर्गत तहसील बान्दे, तहसील आमाबेड़ा एवं तहसील कोयलीबेड़ा, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील चंद्रपुर, जिला गरियाबंद अंतर्गत तहसील फिंगेश्वर, जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील भोथिया तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील सरसींवा का गठन किया गया है.
छत्तीसगढ़
दी न्यू इंडिया स्कूल की NSS इकाई ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बिलासपुर। दी न्यू इंडिया हायर सेकेण्डरी स्कूल में संस्था की प्राचार्या श्रीमती मनीषा राय के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती संगीता जायसवाल राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती एस्टर पॉल के संचालन में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय बाध्य कार्यक्रम अनुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत संस्था के 100 से अधिक विद्यार्थियो ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति राजीव गांधी चौक पर दिया।

वहीं अपने माता पिता को एवं सभी व्यस्क मताधिकार प्राप्त अपने परिवार को पोस्टकार्ड लेखन अभियान चला कर शत प्रतिशत मतदान हेतु आह्वान करते हुए पत्र लिखा साथ शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर जिले का अभिमानक को संदेश के साथ एक रैली के मध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

इस अभियान में मातापिता द्वारा अपने बच्चो को एक शपथ पत्र प्रदान किया जिसमे भी अपने मताधिकारोर का प्रयोग निश्चित रूप से करने हेतु शपथ लिया। प्राप्त शपथ पत्र को जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्देशानुसार संग्रह कर जमा किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने ने संस्था के संचालक श्री ऋषिकेश केसरी जी, प्राचार्या श्रीमती मनीषा राय, शिक्षकगण श्रीमती अनिता पांडे, सुश्री रचना मरकाम, श्रीमती सुनीता भास्कर, श्रीमती अंजना शर्मा, श्री सलीम कुमार, एवम शाला परिवार के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में एनएसएस के विद्यार्थियो ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
छत्तीसगढ़
नियम विरुद्ध नियमितीकरण का लाभ लेने वाले 6 कर्मचारी बर्खास्त, आदेश जारी

जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा की नगर पालिका अकलतरा में नियम विरुद्ध नियमितीकरण का लाभ लेने वाले 6 कर्मचारियों को सीएमओ ने बर्खास्त कर दिया है और सीएमओ ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, अकलतरा नगर पालिका की पीआईसी की मीटिंग हुई, जिसमें 6 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नन्दकुमार यादव, कल्याण दास, प्रमोद चंद कुर्रे, रामरतन यादव, श्रीकांत दुबे और शंकरलाल सेन का नियम विरुद्ध नियमितीकरण तत्कालीन सीएमओ राजेश गुप्ता के कार्यकाल में हुआ था। पीआईसी के फैसले के बाद 6 कर्मचारियों को सीएमओ सौरभ तिवारी ने आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री मोदी से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रायगढ़ जिला प्रभारी सन्नी केसरी ने किया सौजन्य भेंट

रायगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व् रायगढ़ जिला प्रभारी सन्नी केसरी जी ने सौजन्य भेंट किया।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में आयोजित विजय शंखनाद रैली में विश्व के लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व् रायगढ़ जिला प्रभारी सन्नी केसरी जी ने सौजन्य भेंट किया।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन