व्यापार
सोने और चांदी में बड़ी गिरावट, खुशी से उछले लोग; फायदे में रहेंगे आज खरीदने वाले

Gold Price 12th May: सोने और चांदी में लगातार गिरावट आने से लोग इन धातुओं को खरीदने से पहले काफी सोच रहे हैं. यही कारण है कि शादियों के सीजन में भी आभूषणों की बिक्री जोर नहीं पकड़ पाई. लेकिन यदि आप भी सोने-चांदी की कीमत नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं तो आज का दिन आपका ही है. जी हां, सर्राफा बाजार और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) मार्केट दोनों में ही सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोने-चांदी के रेट में पिछले काफी समय से चल रही उठा-पटक अभी भी जारी है.
अब सोना और चांदी सस्ता होने से ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि जानकारों का कहना है कि इस दिवाली गोल्ड का रेट बढ़कर 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगा. इसी तरह चांदी के रेट बढ़कर 80,000 रुपये प्रति किलो तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. शक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट देखी गई. यही हाल मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का रहा. हालांकि ज्यादा गिरावट चांदी में देखने को मिली है.
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली. दोपहर के समय चांदी के रेट में 537 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 73271 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. इसके अलावा, सोना 95 रुपये की गिरावट के साथ 60797 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. इससे पहले बुधवार को सोना 60892 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73808 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार का रेट रोजाना इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी किया जाता है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना 548 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61037 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2431 रुपये की गिरावट के साथ 72354 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले गुरुवार को चांदी का रेट 74795 रुपये पर और सोना 61585 रुपये पर बंद हुआ था. दो दिन में ही चांदी 3000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा गिर गई.
देश
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होगी बड़ी बढ़ोतरी! 31 मई है खास दिन

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में फिर बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 31 मई 2023 का दिन खास है. इस दिन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत कितना बढ़ेगा, ये स्पष्ट हो सकता है. हालांकि अभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.दरअसल, 31 मई 2023 को डीए स्कोर जारी होंगे यानी AICPI इंडेक्स के नंबर्स आएंगे. ऐसे में ये पता चल जाएगा कि जुलाई में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता कितना मिलने वाला है. अभी महंगाई भत्ता 42 फीसदी है, जो जनवरी 2023 से लागू है. अगर डीए 4 फीसदी बढ़ता है तो महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा.
कितना बढ़ सकता है डीए
अभी डीए स्कोर 44.46 फीसदी है और अप्रैल से जून तक का स्कोर आना बाकी है. वहीं पिछले तीन बार से केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर नजर डाले तो दिसंबर में इंडेक्स 132.3 अंक पर था और महंगाई भत्ता का स्कोर 42.37 फीसदी रहा था.
मार्च 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 133.3 पर था, जिस कारण महंगाई भत्ता स्कोर 44.46 फीसदी हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कुल बढ़ोतरी 4 फीसदी की हो सकती है.
कब और कितना बढ़ा महंगाई भत्ता
साल में दो बार सातवे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. जनवरी 2023 के लिए 4 फीसदी और इससे पहले भी दो बार 4-4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी.
राज्यों ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार की ओर से डीए में इजाफा करने के बाद राजस्थान, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों ने महंगाई भत्ता में इजाफा किया है.
छत्तीसगढ़
भारत माता महिला स्व सहायता समूह ने बेचे अब तक 7 लाख 81 हजार रुपये से अधिक के वर्मी कंपोस्ट

बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम मानाकोनी के गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण करनें वाली भारत माता वाहिनी समूह की महिलाएं लगातार लाभ अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। गौधन न्याय योजना के तहत महिला समूह ने लगभग 38 सौ क्विंटल गोबर खरीद कर 12 सौ 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया है। इस 12 सौ 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट जिसकी मूल्य लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये है। उसे सहकारी सोसायटी एवं निजी बाजार में बेचा है। इससे महिला स्व सहायता समूह को 3 लाख 50 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई है।
इसके अतिरिक्त महिला स्व सहायता समूह द्वारा सेनेटरी, नेपकिन, मशरूम उत्पादन, फिनाइल, वाशिंग पाउडर बनाने एवं बाड़ी मे सब्जी- भाजी जैसे आजीविका संबंधित कार्याे की गतिविधियां का संचालन कर रही है। भारत माता वाहिनी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पदमा पटेल कहती है कि हमारे समूह में 11 महिलाएं है। हम लोग लगभग दो साल से लगातार वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर रहे है। हमने यह खाद सोसायटी एवं स्थानीय, मेला बाजारों में विक्रय किए है। हमने 12 लाख 50 हजार रुपये का अभी वर्मी कंपोस्ट बेच चुके है।
इससे प्राप्त लाभांश लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी से हमनें अपने लिए सोने के आभूषण के साथ-साथ अन्य घरेलु समान भी खरीदी किये है। उन्होंने कहा कि मैंने 11 हजार रुपये का एक गले का माला एवं हमारे समूह की अन्य सदस्य कांति साहू ने 10 हजार रुपये का कान का टॉप खरीदा है। श्रीमती पदमा पटेल ने गौधन न्याय योजना के तहत 2 रूपये प्रति किलोग्राम में गोबर खरीदी को राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देतेे हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़
जशपुरनगर : मछली पालन आय का उत्तम साधन, 2 से 3 लाख प्रतिवर्ष हो रहा है मुनाफा

जशपुर। जिले के किसानों, स्व सहायता समूहों और दूरस्थ अंचल के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और रोजगार के अवसर देने के उदेश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मछली पालन विभाग द्वारा भी विभागीय योजनाओं से लगातर किसानों और समूहों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ग्रामीण तालाब जलक्षेत्र में पट्टा और महाजाल प्रदाय किया जा रहा है।इसी कड़ी में मत्स्य विभाग द्वारा दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम सरहापानी के गंगा स्व सहायता समूह को वर्ष 2019-20 में ग्रामीण तालाब जलक्षेत्र 0.500 पर 10 वर्षीय पट्टे पर तालाब आबंटन किया गया है। जिसमें कुल 12 सदस्यों के द्वारा मत्स्य पालन किया जा रहा है।
समूह को विभाग द्वारा 04 नग महाजाल और 50 प्रतिशत अनुदान पर मछली बीज भी प्रदाय किया गया है। समूह के द्वारा प्रतिवर्ष 1500 कि.ग्रा. रोहू, कतला, एवं मृगल मछली उत्पादन किया जा रहा है। जिसके विक्रय से समूह को 2 से 3 लाख लगभग प्रतिवर्ष फायदा हो रहा है। समूह द्वारा पिछले 3 वर्षो से मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। अब समूह के सदस्य अच्छी आमदनी पाकर परिवार के साथ सुख-सुविधा के साथ जीवन यापन कर रहें है। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन