खेल
सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता: परिवेश धर के अक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत बिलासपुर ब्लू मजबूत स्थिति में

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 मई से किया गया ।क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में दुर्ग के मध्य खेलने उतरी।
बिलासपुर ब्लू के कप्तान शुभम सिंह ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिलासपुर ब्लू ने 85 ओवर में 6 विकेट खोकर 282 रन बना लिए थे ।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आशीष पांडे ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए विकेटकीपर शाहबाज हुसैन नाबाद 53 रन बनाकर खेल रहे हैं सनी पांडे 42 और परिवेश धर ने 32 रनों का योगदान दिया।
दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेश कुमार वर्मा ने 4 विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने दुसरे दिन की बल्लेबाज़ी करते हुए 109.4 ओवर में 410 रनो का विशाल स्कोर बनाकर आउट हो गईं।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए विकेट कीपर शाहबाज हुसैन ने 74 रनो की शानदार पारी खेली। और वासुदेव बरेठ ने तेजी से बल्लेबाज़ी करते हुऐ 77 गेंदों में 65 रनो की पारी खेली। और दसवें विकेट के लिए वासुदेव और स्नेहिल चड्डा के मध्य 62 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
दुर्ग की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए जितेश कुमार वर्मा 5 विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात दुर्ग ने बल्लेबाज़ी करते हुए दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 239 रन बना लिए थे और बढ़त बनाने के लिए 171 रन और बनाने है।
दुर्ग की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए ऐश्वर्य मार्या ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों में 131 रनो की पारी खेली और अर्पित श्रीवस्त्व ने 62 रनो का योगदान दीया।।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते स्नेहिल चड्डा ने 2 विकेट वासुदेव, दीपक सिंह और अशीष पांडेय ने एक एक प्राप्त किए।
तीसरे दिन बिलासपुर ब्लू के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और दुर्ग को 72.4 ओवर में 344 रनो पर आउट कर दीया और 66 रनो की बढ़त बना ली।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम् सिंह ठाकुर दीपक सिंह आशीष पांडे ने दो दो विकेट प्राप्त किए स्नेहिल चड्डा ने 3 विकेट और एक विकेट वासुदेव को प्राप्त हुआ।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दुसरी पारी खेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक 56 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे और 287 रनो की बढ़त बना ली है।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए परिवेश धर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 40 गेंदों में 6 छक्को और 4 चौकों की मदद से 63 रन पर खेल रहे है। इसके आलावा सनी पाण्डेय ने 40 रन इरफान ने 35 रनो का योगदान दिया।
दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीतेश कुमार वर्मा ने 3 विकेट प्राप्त किए है।
आज 10 मई को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा ।
भिलाई स्टील प्लांट ने रायपुर को 7 विकेट से हराया………
इसके अलावा बिलासपुर में चल रहे रायपुर बनाम बीएसपी के मध्य राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।
जिसमे रायपुर के कप्तान अनुज तिवारी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 62.3 ओवर में 213 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गगनदीप सिंह ने सबसे अधिक 88 रन योगदान दिया।
बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीवेश भुट्टे ने सबसे अधिक 6 विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात बीएसपी ने अपनी पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 9 ओवर में एक विकेट होकर 20 रन बना लिए थे।
बीएसपी की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए संगीत सोनी ने 8 रन और प्रथम चाचक 12 रनो पर नाबाद खेल रहे है।
रायपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते आशीष चौहान को एक मात्र विकेट हासिल किया।
दुसरे दिन बीएसपी ने अपने स्कोर 20 रनो से आगे खेलना प्रारंभ किया और मात्र 34.5 ओवर में 116 रनो पर आउट हो गईं और रायपुर को 97 रनो की बढ़त मिल गई।
बीएसपी की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुऐ विकेट कीपर जी सत्य विकास ने सबसे अधिक 58 रनो का योगदान दीया।
रायपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते अशीष चौहान और गगनदीप सिंह ने चार चार विकेट प्राप्त किए
इसके पश्चात रायपुर ने अपनी दुसरी पारी खेलते हुए 49.4 ओवर में 177 रन बनाकर आउट हो गई।
रायपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुऐ गगनदीप सिंह ने 45 रन इयान कॉस्टर ने 36 रनो का योगदान दीया।
बीएसपी की ओर से गेंदबाज़ी करते जीवेष भुट्टे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुऐ 7 विकेट प्राप्त किए।
इस तरह रायपुर ने बीएसपी के सामने 275 रनो का लक्ष्य रखा।
बीएसपी ने 275 रनो का लक्ष्य का पीछा करते हुऐ दुसरे दिन का खेल खत्म होते तक 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए थे ।
तीसरे दिन का खेल बारिश की वज़ह से देर से प्रारम्भ हुआ ।
275 रनो का लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएसपी ने बड़ी ही आसानी से 7 विकेट रहते हुए 57.5 ओवर में 278 रन बना लिए।
बीएसपी की शुरूआत शानदार रही पहले विकेट के लिए 79 रनो की साझेदारी प्रथम और संगीत के मध्य हुई उसके पश्चात तीसरे विकेट के लिए 179 रनो की संगीत और अमनदीप के मध्य शानदार साझेदारी हुई।
बीएसपी की ओर से अमनदीप खरे ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाई और जीत दिलाई साथ में संगीत सोनी ने भी शानदार 92 रनो का योगदान दिया और प्रथम जाचक ने भी 50 रनो का योगदान दिया
रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष तिवारी को 2 विकेट प्राप्त हुआ।
इस तरह बीएसपी ने रायपुर को 7 विकेट से हराया और 6 अंक प्राप्त करने मे सफल हुई।
मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और सी एम विश्वास है स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर राजेश शुक्ल सलेक्टर टी साई कुमार थे।
यह सभी जनकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।
खेल
अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट बाल एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी

रायपुर। जापान में होने वाले अंडर-18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में भारत के टीम में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमे बीजापुर के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। बीजापुर के राकेश, सुशील और त्रिलेश के एशिया कप में चयन होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
राकेश कड़ती मूलरूप से बीजापुर के सुदूर इलाके आवापल्ली के रहने वाले हैं, इसके साथ ही सुशील कुड़ियम पिंडुमपाल भैरमगढ़ के अंदरूनी इलाके से हैं। त्रिलेश उद्दे मंगापेटा कुटरू के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि जापान के कोची शहर में अंडर-18 अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट बाल एशिया कप 23 से 26 जून 2023 तक आयोजन किया जाएगा।
खेल
जगदलपुर : बस्तर की बेटियों ने रचा इतिहास, जोरों शोरों से हुआ स्वागत

जगदलपुर, 6वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 17 से 21 मई 2023 तक आयोजित हुई। जिसमें बस्तर जिला और बस्तर मार्शल आर्ट्स अकादमी की बेटियों ने 5 स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किया जिसमे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पलक नाग ने फिर से सीनियर वेल्टर वेट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही माही डोंगरे ने यूथ सी 57 किग्रा स्वर्ण पदक, येजीन श्रेया सुना ने यूथ सी 44किग्रा स्वर्ण पदक, तनुप्रिया दत्ता ने यूथ बी 44 कि.ग्रा. स्वर्ण पदक, सेमीकॉन्टेक्ट में श्रिया शर्मा ने बॉटम वेट में स्वर्ण पदक और माही मेश्राम ने यूथ ए 52 किग्रा. में कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों के प्रथम आगमन पर शहर में जोरों शोरों से स्वागत किया गया।
ये सभी खिलाड़ी बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी में प्रैक्टिस करते है ये दूसरा साल है जिसमें मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने अपना जौहर दिखाया है और इतिहास रच रही है। जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए है वो आगामी होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इसकी इस उपलब्धि पर एमएमए इंडिया के अध्यक्ष शरीफ बापू, एमएमए इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री नितिन सिंह और एमएमए इंडिया की राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन की अध्यक्ष और छतीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एशोसिएशन की कोषाध्यक्ष डॉ दिव्या खरे और सर्टिफाइड कोच व रेफरी कु. ममता पांडेय ने बधाई दी और साथ ही श्री रोजविन दास, बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सचिव भगत सोनी, संरक्षक गौतम कुंडू, सर्टिफाइड कोच व रेफरी मार्कण्डेय सिंह, परमेन्द्र माला, एम. प्रशांत नायडू, गुरप्रीत कौर सैनी, ज्योति कुमार और इनके परिवार वालों ने भी बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
खेल
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बहराराई बिलासपुर में संचालित प्रथम आवासीय अकादमी को मिली बड़ी उपलब्धि

रायपुर. बी. आर. यादव. राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय खेल अकादमी से हॉकी खिलाड़ी कुमारी गीता यादव का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण की ‘खेलो इण्डिया वार्षिक स्कॉलरशिप’ के लिए किया गया है। कुमारी गीता यादव को स्कॉलरशिप के तहत प्रतिवर्ष 6 लाख 20 हजार रूपये दिए जायेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गीता यादव को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की उनकी यह उपलब्धि बाकी खिलाड़ियो को प्रेरणा देगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने गीता को बधाई दी और कहा की राज्य सरकार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न खेल अकादमियों का निर्माण कर रही है। ताकी यहां से खिलाड़ी प्रशिक्षण पाकर देश का नाम रोशन करें।
खेलो इण्डिया नई दिल्ली द्वारा 16 से 20 मई 2023 तक एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था। राजनांदगांव में आयोजित वेस्ट जोन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से नेशनल टीम की सदस्य रही कुमारी गीता यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के आधार पर हॉकी की प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ी कु. गीता यादव का चयन खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के लिए किया गया। बहतराई बिलासपुर में हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स की आवासीय अकादमी संचालित हैं। यहां पर आधुनिक प्रशिक्षण एवं बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एक्सीलेंस सेंटर की मान्यता दी गई है। इस अकादमी में 95 खिलाड़ी प्रशिक्षणरत हैं। जिसमें हॉकी में 57, तीरंदाजी में 12 एवं एथलेटिक्स में 26 खिलाड़ी शामिल हैं। कुमारी गीता यादव की इस उपलब्धि पर खेल सचिव नीलम नामदेव एक्का, खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, बिलासपुर अकादमी के हेड कोच विकास पॉल, हेड परफॉमेंस मैनेजर सहित सभी अधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन