देश
ससुर ने दुल्हन के सामने बरसाए चप्पल-पे-चप्पल! जब शादी वाले दिन दामाद ने मांगी ऐसी चीज

Sasur Slapping Damaad With Slipper Video: दहेज एक सामाजिक अभिशाप है. इसके कारण बहुत से विवाहित महिलाओं को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. इस बुराई से निपटने के लिए बहुत से कानूनों और योजनाओं को शुरू किया गया है, लेकिन अभी भी इस प्रथा से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. दहेज के लिए लड़कियों को घर से निकाल दिया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक दूल्हे ने मोटरसाइकिल की डिमांड की, लेकिन जब इस बारे में ससुर को पता चली तो वह शादी वाले दिन ही अपने दामाद को चप्पलों से पीटता है. हालांकि, यह वीडियो स्क्रिप्टेड ज्ञात हो रहा है.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ससुर द्वारा दूल्हे के गिरेबान पकड़कर उसे चप्पलों से पीटा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के बाद विदाई के समय बाहर निकल रहे होते हैं. तभी ससुर आता है और गुस्से में दूल्हे का गिरेबान पकड़कर उसे चप्पल दिखाता है. इतना ही नहीं, उसने दामाद को चप्पलों से पीटा और कहता है कि क्या वह जमीन बेच कर उसे मोटरसाइकिल देगा. वह फिर दूल्हे को चप्पल से पीटता है. वीडियो में पीछे कई महिलाएं भी चल रही होती हैं और विदाई के वक्त लोकगीत गाने लगती हैं. वहीं दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़कर आगे चलने लगता है.
वाह ससुर जी…दामाद जी ने मोटरसाइकिल क्या मांगी, पिल पड़े चप्पल उतारकर….आनंद लीजिए पर दहेज नहीं….. @mmanishmishra @sanjayjourno @Shailendra_Mona pic.twitter.com/WQdOtojc5r
— manoj pamar (@ManojPamar) May 8, 2023
इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी (@ipsvijrk) ने शेयर करते हुए लिखा है कि दहेज का विरोध करें, परन्तु इस तरीके का समर्थन नहीं! दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने दो दिन पहले अपने ट्विटर पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “वाह ससुर जी…दामाद जी ने मोटरसाइकिल क्या मांगी, मार पड़े चप्पल उतारकर. आनंद लीजिए पर दहेज नहीं.” इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “यह एक्टिंग कर रहे हैं. पहले भी पत्नी के द्वारा इनका मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.” दूसरे ने लिखा, “ये तो स्क्रिप्टेड नाट्य प्रस्तुति लगती है. बैकग्राउंड में महिलाएं हंसती दिख रही हैं.”
देश
Pizza के छोटे टुकड़े की कीमत लगी 4 करोड़! जानिए किसने खाकर छोड़ा था…

Pizza Auction Of Four Crore: आज के दौर में दुनियाभर में पिज्जा के चाहने वालों की संख्या बढ़ गई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पिज्जा की भी नीलामी हो सकती है. अगर आपने ऐसा सोचा है तो आप सही हैं क्योंकि अमेरिका में पिज्जा के एक टुकड़े के लिए नीलामी हुई है और इस नीलामी में चार करोड़ रुपए मिले हैं. अब आपको अंदाजा लगाना है कि इस पिज्जा के टुकड़े को किसने खाया होगा. अगर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं तो हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
पिज्जा के टुकड़े की नीलामी
दरअसल, हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अमेरिकी रैपर लिल याची ने एक खाए हुए पिज्जा के स्लाइस की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि इस पिज्जा के टुकड़े की नीलामी पांच लाख डॉलर यानी करीब चार करोड़ रुपए में हुई है. रैपर याची ने ही इस बात का दावा किया है कि इसे हिप-हॉप आइकन ऑब्रे ड्रेक ग्राहम ने खाया था, जिसे उनके फैन्स ड्रेक के नाम से जानते हैं.
उसको खरीदार नहीं मिला ?
याची ने इस पिज्जा के टुकड़े को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है. वहां उन्होंने कैप्शन लिखा कि ड्रेक के खाए इस स्लाइस को 5 लाख डॉलर में बेचना है. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैपर ने सिर्फ यह ऐलान किया था कि इसे चार करोड़ रुपए में बेचना है और अभी तक उसको खरीदार नहीं मिला है. लेकिन वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि खरीदार मिल गया है और इस पिज्जा की नीलामी हो चुकी है.
हिप-हॉप स्टार ने खाया
फिलहाल इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस पिज्जा का खरीदा कौन है. उसके नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन रैपर के द्वारा पोस्ट किए गए इस पिज्जा की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है. इतना ही नहीं दुनिया भर की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में बताया भी गया कि इसे हिप-हॉप स्टार ने ही खाया है.
देश
हिन्दू विवाह में क्यों अनिवार्य माना जाता है सिंदूर दान? जानिए इसका पौराणिक महत्व

हिंदू धर्म में विवाह एक विस्तृत कार्यक्रम होता है, जिसमें कई दिनों तक विभिन्न प्रकार के रस्में निभाई जाती है। शादी के रीति-रिवाज अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार थोड़े-बहुत बदलाव के साथ कई दिनों तक चलते हैं। लेकिन कुछ रस्मों के बिना हिन्दू विवाह संपन्न नहीं माना जाता है। इन्हीं में से एक है सिंदूर दान। इसमें वर द्वारा वधू की मांग में सिंदूर लगाया जाता है। उसके बाद से सिंदूर उस वधू के सुहाग की निशानी बन जाती है। इसके बिना शादी पूर्ण नहीं मानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, सिंदूर लगाने की परंपरा रामायण काल से चली आ रही है। धर्म ग्रंथों में माता सीता और पार्वती द्वारा सिंदूर लगाने की कथा वर्णित है।
क्या है इसका महत्व?
विवाह के दौरान वर वधु की मांग में सिंदूर भरता है, जिसे सिंदूर दान कहा जाता है। हिन्दू धर्म में सिंदूर दान की परंपरा सदियों से ऐसे ही चली आ रही है। विवाह के दौरान वर, वधू की मांग भरकर सिंदूर दान की परंपरा को निभाता है। इसके बाद से कन्या रोजाना अपनी मांग में सिंदूर लगाती है। इसे अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि सिंदूर लगाने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है और जन्म-जन्मांतर का साथ बना रहता है। आइये जानते हैं सिंदूर दान करना क्यों जरूरी माना जाता है।
क्यों माना जाता है जरूरी?
शास्त्रों के अनुसार, सिंदूरदान करने के बाद ही विवाह पूरा माना जाता है, क्योंंकि सिंदूर को अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसका संबंध शरीर में मौजूद चक्रों से भी होता है। योग के अनुसार हमारे शरीर में 7 चक्र होते हैं और उनका नियंत्रण सिर के उस हिस्से से होता है जिसमें सिंदूर भरा जाता है। मांग के पीछे हिस्से में सूर्य विराजित होते हैं। ऐसे में मांग में सिंदूर भरने से सूर्य भी मजबूत होता है। इसके साथ ही मेष राशि का स्थान माथे पर माना जाता है और इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है। मंगल का रंग लाल सिंदूरी होता है। इसलिए इसे शुभ और सौभाग्य को बढ़ानेवाला माना जाता है।
कैरियर
अजब गजब : ऑफिस में टाइमपास करने की मोटी सैलरी लेती है ये लड़की, राज खुला तो सब रह गए हैरान

लड़की ने सोशल मीडिया पर खुद ही लोगों को बताया है कि वो एक ऐसी नौकरी करती है, जिसमें उसे काम कुछ भी नहीं करना होता है लेकिन सैलरी अच्छी-खासी मिलती है. जिसने भी उसका वायरल वीडियो देखा, वो इस नौकरी को पाने के लिए मचल उठा. तो चलिए आपको बताते हैं कि भला ऐसा क्या करती है लड़की.
हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट @itsdaniirosee से एक स्टोरी डालकर डैनी नाम की लड़की सुर्खियों में आ गई. लड़की का कहना है कि वो ऐसी नौकरी कर रही है, जिसमें उसके पास करने के लिए कुछ खास काम नहीं होता है. वो सिर्फ सज-धजकर ऑफिस के चक्कर काटती रहती है और पूरा दिन आराम करती है. डैनी अमेरिका की एक कंपनी में बतौर ऑफिस मैनेजर काम करती है. वो कामचोरी भी नहीं करती है, फिर भी उसके पास न के बराबर काम होता है.
अब तक 16 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज
बतौर ऑफिस मैनेजर उसके पास काम सिर्फ इतना ही है कि वो पूरे दफ्तर में घूम-घूमकर देखे कि सब कुछ ठीक है या नहीं. दिन भर में कुछ मीटिंग्स तय करनी होती हैं और पेपर फाइलिंग करने के लिए वो फ्री बैठी रहती है. उसके पास टिकटॉक वीडियो बनाने का भी वक्त होता है. वीडियो के जरिये ही उसने लोगों को अपनी आराम की नौकरी के बारे में बताया है, जिसे अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. उसने लिखा है – मैं आलसी लड़कियों की ऑफिस जॉब के लिए ही पैदा हुई हूं. मुझे काम के बीच बहुत सारे ब्रेक लेने के लिए अच्छी-खासी सैलरी मिलती है. लड़की की पोस्ट देखने के बाद बहुत से लोगों ने उससे पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें ऐसी नौकरी कैसे मिल पाती है. इस पर डैनी ने बताया कि मैनेजमेंट पोजीशन के लिए नौकरी देखनी चाहिए.
ऑफिस में बैठे-बैठे सोशल मीडिया भी चला रही
खासतौर पर रियल एस्टेट और टेक कंपनियों को ऑफिस मैनेजर चाहिए होते हैं. पहले शुरुआत असिस्टेंट के तौर पर की जा सकती है. डैनी ने अपने फॉलोअर्स को इसके लिए रिज्यूमे बनाने में मदद का भी भरोसा दिया. वैसे लड़की की नौकरी है तो बिल्कुल टॉप क्लास, जिसमें वो ऑफिस में बैठे-बैठे सोशल मीडिया भी चला रही है और आराम भी कर रही है.
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन