कैरियर
बेमेतरा जिले के 8 सेजेस विद्यालयों के 192 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

बेमेतरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला बेमेतरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सत्र् 2023-24 से नवीन 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालन की घोषणा की गई थी। सत्र् 2023-24 में नवीन 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की संचालन हेतु प्राप्त रिक्त पदों पर शिक्षकों की संविदा/प्रतिनियुक्ति से भर्ती किये जाने हेतु शालावार विज्ञापन जारी किया गया है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी वि.ख. बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसमी वि.ख. बेरला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हसदा वि.ख. बेरला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कठियारांका वि.ख. बेरला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ठेलका वि.ख. साजा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परपोड़ी वि.ख. साजा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजामोहगांव वि.ख. साजा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नांदघाट वि.ख. नवागढ़ जिला बेमेतरा के उपरोक्त प्रत्येक सेजेस विद्यालयों के लिए 24-24 पदों पर भर्ती किया जाना है, जिसमें व्याख्याता हिन्दी, एक पद, व्याख्याता संस्कृत एक पद, व्याख्याता अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, व्याख्याता गणित (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, व्याख्याता जीवविज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, व्याख्याता भौतिक (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, व्याख्याता रसायन (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, व्याख्याता वाणिज्य (अंग्रेजी माध्यम) 02पद, शिक्षक हिन्दी/संस्कृत एक पद, शिक्षक अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, शिक्षक गणित (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, शिक्षक विज्ञान(अंग्रेजी माध्यम) एक पद, शिक्षक कम्प्यूटर (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, व्यायाम शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) एक पद, सहायक शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम) 03 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) 02 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला (अंग्रेजी माध्यम) 02 पद, ग्रंथपाल (अंग्रेजी माध्यम) एक पद है।
जिले के कुल 8 सेजेस विद्यालयों के 192 पदों में संविदा/प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु विज्ञापन जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईटhttps://bemetara.gov.in/एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में जमा किया जा सकता है। भर्ती हेतु आवेदन 31 मई 2023 सायं 5.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे।
कैरियर
Career Tips: केंद्रीय विद्यालय और नवोदय स्कूल में पाना है टीचर की जॉब? यहां जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया

How to Get Teacher Jobs In KVS And NVS: बहुत सारे युवाओं को टीचिंग फील्ड में बहुत दिलचस्पी होती है. वे पढ़-लिख कर इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन बहुत से युवाओं को सही समय पर उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है, जिसके कारण वे किसी प्राइवेट स्कूल में जॉब करने तक ही सीमित रह जाते हैं.
वहीं, कई युवाओं को ये पता ही नहीं होता कि इस फील्ड में भी बेहतरीन नौकरियां पाई जा सकते हैं. बस जरूरत होती है सही गाइडेंस की. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आप नवोदय और केंद्रीय विद्यालय में कैसे टीचर की नौकरी हासिल करके अपना भविष्य संवार सकते हैं?
एकेशनल क्वालिफिकेशन
नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की योग्यता होनी चाहिए. आवेदन के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक मांगे जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने बीएड और सीटेट पास किया होना चाहिए. इन योग्यताओं के साथ कैंडिडेट्स केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में निकलने वाले टीजीटी, पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
KVS And NVS के टीचर पद की चयन प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय समितियों की ओर से समय-समय पर कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता रहता है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट जैसे राउंड्स को क्लियर करने के बाद होता है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय कई भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भी करते हैं.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. सीटेट की परीक्षा में कैंडिडेट्स के लिए दो पेपर होते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रायमरी एजुकेशन यानी कि 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, उनके लिए होता है. जबकि, दूसरा पेपर सीनियर क्लासेज में पढ़ाने वालों कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाता है.
वैलिडिटी
पहले सीटेट स्कोर कार्ड 9 वर्षों तक वैलिड होता था, लेकिन कैंडिडेट्स को राहत देते हुए अब इस का सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए बढ़ा दी गई है. ऐसे में आपके लिए यह शानदार मौका है. इन संस्थानों में सरकारी टीचर की नौकरी पाने के लिए बस आपको एक बार सीटेट का एग्जाम क्लियर करना होगा.
कैरियर
धमतरी : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 जून को, इन पदों पर होगी भर्ती

धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा मंगलवार 06 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
इनमें वाहन चालक के 10, भृत्य के 08, टीजीटी-कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05-05, प्राचार्य के 04, पीजीटी, पीआरटी के 03-03 और रेसिप्निस्ट, डांस तथा म्यूजिक टीचर के 02-02 पद शामिल हैं। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जीवित पंजीयन कार्ड की मूल एवं छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ नियत समय पर उपस्थित होने कहा है।
कैरियर
सूरजपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर निकली भर्ती

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं सहायिका के 05 पद रिक्त है।
पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 02 जून 2023 से 16 जून 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
आ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र केतका खास आगंनबाडी कार्यकर्ता का रिक्त पद है एवं पीढ़ा आमापारा, बसदेई डांडपारा, कुरूवां हरिजनपारा, जयनगर खालपारा, राजापुर रकरापारा, अर्जूननगर आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है। आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबंधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिशत प्रमाणित तालिका विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के काउंटर सिग्नेचर के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन