फैशन
जीवन में मंत्रों का महत्व क्यों, आचार्य चाणक्य बताया ये रहस्य

आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति ग्रंथ में बताया है कि मंत्रों को गुप्त रखना क्यों जरूरी होता है। आचार्य चाणक्य ने बताया है कि मंत्र पथ प्रदर्शक होते हैं और कर्तव्य मार्ग पर राह दिखाने में सहायक होते हैं। यहां जानें आचार्य चाणक्य ने मंत्रों को लेकर इन श्लोकों में क्या कहा है –
॥ श्रेष्ठतमां मन्त्रगुप्तिमाहुः ।।
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि मंत्र को गुप्त रखने की नीति सर्वश्रेष्ठ नीति है। राजधर्म के आचार्य बृहस्पति, विशालाक्ष, बाहुदंतीपुत्र, पिशुन प्रभृति विद्वान् लोग, मंत्र गुप्त रखने की नीति को अन्य सब नीतियों का सिरमौर बता गए हैं। उन्होंने इस संबंध में एक श्लोक का भी जिक्र किया है –
|| कार्यान्धस्य प्रदीपो मन्त्रः ॥
आचार्य चाणक्य के मुताबिक मंत्र अंधकार में मार्ग दिखाने वाले दीपक के समान है। यह अपने कार्य के संबंध में अनिश्चित नीति वाले व्यक्ति को उसका कर्त्तव्य मार्ग दिखाने में सहायक होता है। जैसे घर का मालिक प्रकाश के बिना अपने ही घर में अंधे व्यक्ति के समान व्यवहार करता है, उसी प्रकार मनुष्य सुविचारित मंत्र के बिना अपना कर्त्तव्य पालन करने में अंधा बना रहता है।
॥ मन्त्रचक्षुषा परछिद्राण्यवलोकयन्ति ।।
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जिन राजाओं को अपनी विजय की आशा रहती है, वे अपने परामर्शदाता मंत्रियों की आंख से अथवा उनकी दृष्टि से अपने विरोधियों की कमजोरियों को जान लेते हैं। जो राजा सदैव सतर्क रहता है, वही जीत की आशा कर सकता है। वह अपने मंत्रियों अथवा अन्य परामर्शदाताओं की सहायता से अपने विरोधी राष्ट्रों की कमजोरियों का पता लगा लेता है। दूसरे राष्ट्र की कमजोरियों अथवा दुर्बलताओं का ज्ञान होने पर राजा लाभ उठा सकता है और अपने राज्य को सुदृढ़ बना सकता है।
॥ मंत्रकाले न मत्सरः कर्तव्यः ।।
आचार्य चाणक्य के मुताबिक मंत्र ग्रहण करते समय मंत्रदाता के छोटे अथवा बड़ेपन पर ध्यान न देकर उसके अभ्रांत्तपन पर ईर्ष्या न करके श्रद्धा के साथ मन्त्र ग्रहण करना चाहिए। इसका भाव यह है कि जिस समय किसी योजना के संबंध में विचार किया जा रहा हो, उस समय किसी को छोटा अथवा निर्बल समझकर उसकी बात को महत्त्वहीन नहीं समझना चाहिए। मंत्रणा में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का कर्त्तव्य है कि वे निष्पक्ष भाव से सबके विचार सुनें।
देश
अजब गजब: शादी के दो महीने बाद ही टूटा रिश्ता, थाने पहुंची पत्नी ने कहा- पति किसी काम का नहीं, प्रेमी के साथ रहूंगी…

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दो महीने बाद ही दुल्हन ने पति को छोड़ दिया. ससुर के साथ पति थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. जहां थाने में भी दुल्हन ने जमकर हंगामा काटा. दुल्हन का कहना है कि पति किसी काम का नहीं है. अब मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी नहीं मानी. इस पर पुलिस ने उसे अपनी मर्जी से रहने के लिए कह दिया.
दरअसल, पूरा मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले एक युवक की पत्नी की काफी पहले मौत हो गई. उनको एक बेटी थी मां की मौत के बाद पिता ने बेटी को पाला कुछ बड़ी हुई तो उसे अपनी नानी के यहां भेज दिया. 18 साल की होने के बाद जसराना थाना क्षेत्र के इटौली गांव निवासी युवक के साथ शादी कर दी. युवक फरीदाबाद में नौकरी करता था.
पति ने बताया कि वह शादी के बाद उसे अपने साथ फरीदाबाद ले गया. लेकिन, महिला ने शादी के दो माह बाद ही उसके साथ रहने से मना कर दियाच वह पति के नौकरी में जाने के बाद अपने प्रेमी से फोन पर बात करती रहती. कुछ समय बाद उसे बहाने से घर बुलाने लगी. दोनों की दोस्ती गहरी होती गई. दो दिन पहले पति ने उसे उसकी बहन के घर छोड़ा था.
वहां उसने अपने प्रेमी को बुला लिया और उसके साथ चली गई. जानकारी हुई तो पति ने उसके पिता को बात बताई. इस पर पिता और पति ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने महिला को ढूंढा और तीनों को थाने बुलायाय यहां काफी समझाने के बाद भी महिला पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई.
फैशन
250 से ज्यादा लड़कियों का रेप… दिल दहला देगा ‘Ajmer 92’ का ट्रेलर

मुंबई . अपकमिंग फिल्म ‘ अजमेर 92’ (Ajmer 92) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर से साफ़ कि यह कहानी साल 1992 में सामने आई उस घटना के बारे में है, जिसमें 250 से ज्यादा गैर मुस्लिम लडकियों को ब्लैकमेल कर उनका सालों तक रेप किया गया था। इन लड़कियों में कई लड़कियां ऐसी थीं, जो नाबालिग थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस घटना को अंजाम देने वाले ग्रुप का नेतृत्व फारुक और नफीस चिस्ती कर रहे थे, जो अजमेर दरगाह का प्रबंधन संभालने वाले प्रतिष्ठित खादिम परिवार से ताल्ल्लुक रखते थे। बताया जाता है कि उनका ग्रुप बंगलों या फार्महाउस पर लड़कियों का गैंगरेप करता था और फिर उनकी नंगी तस्वीरें खींचकर उन्हें सर्कुलेट कर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था।
Film मेकर्स ने दिया संदेश
मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए यूट्यूब पर इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “ग्रिपिंग ट्रेलर में रेप की शिकार हुईं कई नाबालिग लड़कियों की ख़ुदकुशी को दिखाया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर दहशत और उन्माद फ़ैल गया था। कहानी यह बताती है कि पावरफुल लोगों द्वारा दुखी लड़कियों को कैसे ब्लैकमेल किया जाता है। अजमेर 92 महिलाओं के भीतर सशक्तिकरण का भाव जगाने, उन्हें चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करने और किसी भी अत्याचार के खिलाफ निडरता से बोलने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद रखता है।”
‘अजमेर 92’ के ट्रेलर में क्या दिखा?
ट्रेलर में लड़कियों के एक के बाद एक रेप, उनकी ब्लैकमेलिंग और उनकी ख़ुदकुशी जैसे पहलुओं पर रोशनी डाली गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि कैसे पुलिस प्रशासन और राजनेताओं ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी।
फैशन
Health Tips: रोज सुबह उठते ही करें खीरे का सेवन, सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद

सभी मौसमों में स्किन की देखभाल की खास आवश्यक्ता होती है। खासकर जब मानसून में बारिश के बाद तेज धूप और पसीना हमारी स्किन को डल और बेजान बना देता है। फेस पर ऑयल होने की वजह से कील, मुंहासे जैसी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन केयर का खास ख्याल रखें।
अपने स्किन केयर रूटीन के साथ अपनी डाइट में भी ऐसी चीजों को शामिल करें जो अंदर से आपकी स्किन को बेहतर बनाने में मदद कर सकें। जैसे की खीरा, इसका सेवन जमकर किया जाता है। क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है इसलिए यह आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने के साथ आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं खीरे का इस्तेमाल कैसे अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कर सकते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए खीरे का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आप ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं तो आप खीरे का जूस पी सकते हैं. रोज खाली पेट इसके जूस का सेवन करने से आपकी बॉडी हाइड्रेट रखने के साथ स्किन में ग्लो लाने में भी मदद करेगा।
खीरे का फेस पैक
अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है और उस पर पिंप्लस, दाग-धब्बे हैं तो आप खीरे का फेस पैक लगा सकते हैं. इसकी तासीर ठंडी होती है जो पिंप्लस को दबर करने में मदद करेगी. इसको बनाना बेहद आसान है इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर के इसे अपने फेस पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर सादे पानी से मुंह धो लें।
खीरे का सलाद
आप अपनी डाइट में खीरे के सलाद को भी शामिल कर सकते हैं। खाने के साथ या फिर सिर्फ खीरे का सेवन आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद कर सकता है।
-
देश3 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम3 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़3 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन3 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन