देश
घर की खुदाई के दौरान निकला ‘मुगलकालीन खजाना’, सोने की ईंट लेकर भागा मजदूर!

औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की कोतवाली इलाके के मोहल्ला गुमटी मोहाल में एक मकान की खुदाई के दौरान एक ईंट व कुछ सिक्के मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. मजदूरों के शोरशराबा करने पर मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. यह देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद गृहस्वामी ने खुदाई में निकले सिक्के को कोतवाली में जमा करा दिया. हालांकि चर्चा यह भी है एक मजदूर सोने की ईंट लेकर फरार हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में वह तसले में मिट्टी लेकर जाता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि मिट्टी के अंदर उसने ईंट छिपाई थी.
गुमटी मोहाल निवासी दीपक के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है. पुरानी दीवार गिराने व मिट्टी की खुदाई करने में एक ईंट व कुछ सिक्के मजदूरों को मिले. बताया जा रहा है कि ईंट मुगलकालीन लग रही है. कुछ लोगों ने ईंट को अष्टधातु का होना बताया है. ईंट व सिक्कों के बेशकीमती होने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगी. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच पड़ताल की गई. कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि खुदाई के दौरान ईंट व कुछ पुराने सिक्के मिले थे, जिसे गृृहस्वामी दीपक ने कोतवाली में लिखापढ़ी के साथ जमा करा दिया है. यह ईंट किस धातु की है इसके लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा जाएगा। उनकी ओर से इसकी जांच की जाएगी. उसके उपरांत ही हकीकत पता चल सकेगा.
ऐसा कहा जा रहा है कि 7 मई को खुदाई के दौरान कुछ बेशकीमती खजाने जैसा निकला. जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देना मुनासिब नहीं समझा। स्थानीय स्तर पर लोगों के जरिए यह बात चर्चा के केंद्र में आई. जिसके बाद औरैया में खजाना निकलने की चर्चा व्यापक पैमाने पर शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक सालों पुराने बने एक मकान की खुदाई के दौरान पहले तो सोने-चांदी से भरा मटका मिला और कुछ दिनों बाद मजदूरों को सोने की ईंट मिली। इस बात की जानकारी तब हुई जब एक मजदूर मकान की खुदाई कर रहा था तभी उसे एक सोने की ईंट मिली और वह सोने की ईंट को लेकर मौके से भाग गया. एक सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर भी देखने को मिल रही है. वह मजदूर सिर पर रखे मिट्टी से भरा तसला लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है.
फिलहाल औरैया के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि पुराने सिक्के को गृह स्वामी दीपक ने कोतवाली में जमा करा दिए हैं. इसकी जांच के लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. पुरातत्व विभाग की टीम जब इसकी जांच करेगी तो वास्तविकता सामने निकल कर आ जाएगी कि खजाना किस काल खंड का है.
देश
ओडिशा ट्रेन हादसे के 3 दिन बाद भी नहीं हुई 100 से ज्यादा शवों की पहचान

Odisha Train Accident: ओडिशा में 2 जून को हुए बेहद दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना को भूल पाना आसान नहीं है. हादसे में 275 लोगों की जान चली गई थी लेकिन तीन दिन बाद भी अबतक 100 से ज्यादा शवों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, दुर्घटना में मरे लोगों में 101 शवों की पहचान अभी की जानी बाकी है. ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के डिवीजन रेलवे मैनेजर रिंकेश रॉय ने कहा कि ओडिशा के कई अस्पतालों में अभी भी लगभग 200 लोगों का इलाज चल रहा है.
900 घायलों को किया डिस्चार्ज
डिवीजन रेलवे मैनेजर रिंकेश रॉय ने बताया कि ओडिशा रेल हादसे में लगभग 1,100 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 900 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा ओडिशा के कई अस्पतालों में लगभग 200 लोगों का इलाज किया जा रहा है. हादसा ओडिशा के बालासोर में हुआ जिसमें दो एक्सप्रेस ट्रेन और 1 मालगाड़ी थी. इस दुखद घटना का पूरे भारत पर गहरा प्रभाव पड़ा है.
परिजनों को सौंपे गए 55 शव
भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त विजय अमृत कुलंगे ने एएनआई को बताया कि भुवनेश्वर अस्पताल में रखे गए कुल 193 शवों में से 80 शवों की पहचान कर ली गई है. 55 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीएमसी के हेल्पलाइन नंबर पर 200 से ज्यादा कॉल आए.
ओडिशा में 2 जून को दुर्घटना तब हुई शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए. इसके बाद दूसरी ट्रैक पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल के डिब्बों से टक्कर की वजह से डिरेल हो गई. हादसे के बाद अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड जीरो से बालासोर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भी मिले.
काफी खूबसूरत हैं जेने
इस फोटो के वायरल होते ही फैंस को बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा कि ये अरशद वारसी की बेटी हैं. इस फोटो में जेने अपनी मां मारिया के साथ लहंगा पहने नडर आ आईं. तस्वीरों में मां-बेटी की बॉन्डिंग और प्यार साफ दिख रहा है. वहीं इस फोटो के वायरल होते ही जेने रातों-रात नेशनल क्रश तक बन गई हैं.
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
जेने जो वारसी की फोटो वायरल होते ही यूजर्स लगातार इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर की इतनी बड़ी और खूबसूरत बेटी है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- सुंदर मां और बेटी. ‘आपको बता दें, अरशद वारसी की हाल ही में ‘असुर 2’ वेब सीरीज रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज का पहला सीजन तो हिट था तो वहीं दूसरा सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये 1 जून को रिलीज हुआ है.
देश
सेना और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी, 1 जवान शहीद और 2 जवान घायल

मणिपुर के सेराउ में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने और असम राइफल्स के दो जवानों के घायल होने की खबर है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि 5-6 जून की दरम्यानी रात मणिपुर के सेराउ इलाके में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के एक समूह के बीच हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए.
भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने एक बयान में कहा कि असम राइफल्स के घायल जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस ने मणिपुर के सुगनू/सेरौ इलाकों में व्यापक अभियान चलाया। 5-6 जून की रात भर सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के समूह के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.
सेना बोली- इलाके में सर्च ऑपरेशन
सेना के अधिकारियों ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, पुलिस और सीएपीएफ ने शनिवार को पूरे मणिपुर के पहाड़ी और घाटी इलाकों में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि तीन मई को मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा मेइती को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में आयोजित रैली के दौरान हिंसा हुई थी. 19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय के एक निर्देश के बाद राज्य की एसटी श्रेणी में मेइती समुदाय को शामिल करने की मांग के विरोध में मार्च का आयोजन किया गया था.
क्राइम
Viral Video: शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन को बाइक पर उठा ले गए दो युवक, वीडियो वायरल

अररिया: Bihar News: इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है, गांव, गली-मोहल्ले, शहर-नगर सभी जगहों पर शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। शादियों का सीजन हो और शादी समारोह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न हो ये कैसे हो सकता है। जी हां सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। इसी कड़ी में बिहार के अररिया जिले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया था और इससे उसके घर वाले नाराज थे। घर वाले अचानक लड़की की ससुराल पहुंचते हैं और लड़की को बाइक पर टांग ले जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि लड़की को दो युवक बाइक पर टांग कर ले जा रहे हैं। लड़की बीच में है और चिल्ला रही है। इसके अलावा गांव के लोग भी वहां खड़े है और घटनाक्रम को देख रहे हैं।
पीड़ित लड़की के ससुर ने ऑनर किलिंग के तहत बेटे और बहू की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और पुलिस कर्मी नंदकिशोर नंदन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया है। बता दें कि इसके पहले भी लड़की के घर वालों ने लड़के के पिता के साथ मारपीट की थी। लड़की के घर वालों ने लड़के के पिता को इतना मारा कि उनका एक हाथ तोड़ दिया था। पहले भी इस मामले में लड़के के पिता ने लड़की के घर वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन