मनोरंजन
क्या दुबई में है घर, बीवी और 17 साल की बेटी? सवाल पर सलमान ने दिया यह जवाब

Salman Khan Dubai: सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की और इस बात का बार-बार जिक्र होता है. यहां तक कि सलमान की तमाम फिल्मों में तक में उनकी शादी का सवाल मुद्दा बनता रहा है. ऐसा डायलॉग और सीन बनते हैं, जिनमें सलमान की शादी पर बातें होती हैं. सीन बनत हैं. खुद सलमान भी मौके, बेमौके पर यह बात चटखारे लेकर करते हैं और ऐसे वजाब देते हैं कि वे मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसे में कुछ अफवाहें भी सलमान को लेकर समय-समय पर चलती रही हैं. इनमें एक यह है कि सलमान खान की शादी हो चुकी है, उनकी बेगम दुबई में रहती है और दोनों एक 17 साल की बेटी भी है. क्या वाकई यह सच हैॽ
गुप्त घर दुबई में
सलमान के रिश्तों, ब्रेकअप और कथित अफेयर के बीच समय-समय पर इस चर्चा ने भी लोगों को आकर्षित किया है. हाल में सलमान दुबई गए थे और इसके बाद फिर से दुबई में उनकी फैमेली होने की बातें उठने लगी हैं. मजेदार है यह है इस मुद्द पर सलमान से मीडिया कार्यक्रम में सवाल भी हो चुका है और उन्होंने इस पर खुलकर जवाब दिया है. क्या वाकई सलमान का एक गुप्त घर दुबई में है. जहां उनकी पत्नी रहती है और साथ ही सलमान ने अपनी बेटी को दुनिया की नजरों से छुपा रखा है. हालांकि इस तरह की बातें बहुत पुरानी नहीं हैं. मगर सोशल मीडिया में इसे खूब हवा मिली, तमाम तस्वीरें और वीडियो तक आए.
सब जानते हैं
असल में 2021 में यह बात जोरोंशोरों से उठी थी कि भाईजान का दुबई में एक घर है, नूर नाम की पत्नी और 17 साल की बेटी है. सलमान खान ने अरबाज खान के शो पिंच’ में यह मुद्दा उठा था. अरबाज ने उनसे पूछा था कि लोग इस तरह के सवाल कर रहे हैं, आपका क्या कहना है. इस पर सलमान ने कहा थाः ये लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि ये फिजूल की बातें हैं. मैं नहीं जानता कि वे किसके बारे में बात कर रहे हैं. क्या उन्हें लगता है कि मैं पत्नी के होते हुए कहूंगा कि मेरी पत्नी नहीं है. सच यही है कि मैं हिंदुस्तान में रहता हूं, गैलेक्सी अपार्टमेंट (मुंबई) में रहता हूं. ऊपर की मंजिल पर मेरे पिता रहते हैं. यह ऐसी बात है, जिसे भारत में हर कोई जानता है.
अब आगे क्या
इस बीच सलमान खान को ईद पर रिलीज किसी का भाई किसी की जान के न चलने से झटका लग है. खबर है कि वह अब लंबे समय तक कोई फिल्म साइन नहीं करने वाले हैं. वह अपने फैन्स की नब्ज को टलोलना चाहते हैं. उनके नजदीकियों ने कहा कि वह अब वही फिल्म साइन करेंगे, जिसकी सफलता को लेकर आश्वस्त होंगे. इस बीच उनकी अगली फिल्म टाइगर 3 रिलीज के लिए तैयार हो रही है. जबकि किक 2 के लिए वह पहले ही हां कह चुके हैं.
छत्तीसगढ़
जो श्रीराम पूरे विश्व को मार्ग दिखाते हैं उन्हें छत्तीसगढ़ की एक वनवासी माता शबरी ने मार्ग दिखाया

रायपुर. जो श्रीराम पूरे विश्व को ज्ञान का मार्ग बताते हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ में रहने वाली वनवासी माता शबरी ने ज्ञान का मार्ग दिखाया। शबरी ने ही उन्हें कहा कि पंपा सरोवर जाएं और सुग्रीव से मिलें। रामकथा के प्रस्तोता तथा प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने यह बात कही। कवि विश्वास राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने रायगढ़ पहुंचे हुए हैं। विश्वास ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य है कि यहां श्रीराम के चरणों की धूलि पड़ी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम विश्व मंगल, लोक मंगल और समरस शासन की सबसे बड़ी अवधारणा हैं।
1932 में महात्मा गांधी ने नव जीवन अखबार में रामराज्य और भारत पर अपने विचार लिखे थे। मैं बरसों से छत्तीसगढ़ आ रहा हूं। छत्तीसगढ़ में श्री राम के वनगमनपथ के विकास के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर बात हो रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से इस संबंध में चर्चा होती है। मुख्यमंत्री को रामवनपथगमन के विकास और राष्ट्रीय स्तर पर इस सुंदर आयोजन के लिए मैं धन्यवाद देता हूँ।
रामकथा को लेकर, उनके पुण्यस्थलों को सहेजने को लेकर बहुत अच्छा काम हो रहा है। कुमार विश्वास ने कहा कि वह उन सभी जगहों पर जाना चाहेंगे, जहां से श्रीराम के चरण पड़े। मैं उस मार्ग का विचरण करना चाहता हूं जहां से राघवेंद्र सरकार गुजरे तथा उनकी चरण धूलि लेना चाहता हूं।श्री विश्वास ने कहा कि आज अरण्यकांड पर मेरी प्रस्तुति होगी, जब श्री राम छत्तीसगढ़ में वनवास में आए होंगे।
उस समय यहां सघन वन रहा होगा। उस समय जनजातियों से उनके आत्मीय संवाद हुए। श्रीराम ने हमें बताया कि यहां के वनवासी कितने सरल हैं। कितने आत्मीय हैं और हमेशा सत्य के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी विशेष इच्छा माता कौशल्या एवं माता शबरी पर केंद्रित व्याख्यान करने की है। माता कौशल्या जिन्होंने अपने पुत्र को लोक कल्याण के लिए वन भेज दिया। इसके लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए। इन सब की कथा कहना चाहता हूं। रायगढ़ संस्कारधानी में सुंदर आयोजन हो रहा है। बहुत सुंदर कार्य राम कथा को लेकर भी हुआ है।
मनोरंजन
फिल्म मेकर जसप्रीत सिंह वालिया उर्फ बंटी वालिया के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला

फिल्म मेकर जसप्रीत सिंह वालिया उर्फ बंटी वालिया के खिलाफ सीबीआई ने आईडीबीआई बैंक को 119 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है। आईडीबीआई बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जून 2008 में वालिया सहित अन्य की व्यक्तिगत गारंटी पर जीएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जीएसईपीएल) को संजय दत्त और बिपाशा बसु स्टारर फिल्म ‘लम्हा’ की मेकिंग के लिए फिल्म वित्तपोषण योजना के तहत 23.5 लाख डॉलर (उस समय 10 करोड़ रुपये के बराबर) का एफसीएल और 4.95 करोड़ रुपये का आरटीएल मंजूर किया गया था। बैंक ने दावा किया है कि तय योजना के तहत फिल्म 2009 में रिलीज होनी थी, लेकिन “सभवत: प्रमोटर्स और एग्जीबिटर्स के बीच विवाद की वजह से चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
मनोरंजन
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बिगड़ी तबीयत, अगले 72 घंटे काफी मुश्किल…

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हे लखनऊ के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बात की जानकारी खुद उनकी बेटी सुमैया राणा ने दी है।
सुमैया ने वीडियो जारी करते हुए पिता की खराब सेहत की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काफी दिनों सेमुनव्वर राणा की तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन अब ज्यादा खराब होने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पापा के लिए अगले 72 घंटे काफी मुश्किल हैं। डॉक्टर लगातार उनकी तबीयत पर नजर बनाए हुए हैं। उम्मीद है कि पापा जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
-
देश2 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम2 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम2 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम2 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़2 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
मनोरंजन2 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
क्राइम2 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
छत्तीसगढ़2 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन